विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

बैंक और एटीएम की लाइनों में लगने की मुझे जरूरत नहीं: विद्या बालन

बैंक और एटीएम की लाइनों में लगने की मुझे जरूरत नहीं: विद्या बालन
विद्या बालन इन दिनों कर रही हैं कहानी 2 का प्रमोशन
नई दिल्‍ली: 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए. इस घोषणा के बाद से ही एटीएम और बैंकों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई. हालांकि इस फैसले का सभी फिल्‍मी सितारों ने एक स्‍वर में स्‍वागत किया और कईयों ने कहा भी कि यह सिर्फ थोड़े दिन की तकलीफ है. लेकिन इस नोटबंदी ने विद्या बालन को परेशान नहीं किया है.

हालांकि देखा जाए तो बैंकों और एटीएम की लाइनों में लगे हुए किसी भी फिल्‍मी सितारे को आपने नहीं देखा होगा लेकिन शायद ही किसी फिल्‍म स्‍टार ने इसे साफ कहा हो. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी विद्या ने कोई बचाव वाला जवाब देने के बजाए साफगोई से कहा कि उन्‍हें लाइनों में लगने की जरूरत ही नहीं पड़ी है.

अपनी आने वाली फिल्‍म 'कहानी2' के प्रमोशन में व्‍यस्‍त विद्या को पैसे की कोई तकलीफ नहीं है. विद्या ने बुधवार को हमें बताया कि मुझे ऐसी कोई जरूरत नहीं रही है. 'मैं अपनी फिल्‍म का प्रमोशन कर रही हूं और मेरे सारे खर्चे प्रोडक्‍शन टीम उठा रही है.'

अचानक लगी इस नोटबंदी का काफी बुरा असर इस दौरान रिलीज होने वाली फिल्‍मों पर पड़ रहा है. पिछले तीन हफ्तों में रिलीज होने वाली 'रॉकऑन 2' और 'फोर्स 2' दोनों ही फिल्‍में इसका खामियाजा भुगत चुकी हैं. हालांकि पिछले हफ्ते रिलीज हुई डीयर जिंदगी कुछ हद तक दर्शक बटौरने में सफल हो रही है. इस नोटबंदी के बाद भी 'कहानी2' की टीम इसकी सफलता को लेकर काफी आश्‍वस्‍त दिखाई दे रही है.

'कहानी2' के डायरेक्‍टर सुजॉय घोष ने पीटीआई को बताया कि उन्‍हें नहीं लगता कि नोटबंदी उनके फिल्‍म के बिजनेस को प्रभावित करेगी. 'यह सब लोगों की पसंद पर निर्भर करता है. यदि लोग ससच में फिल्‍म देखना चाहते हैं तो वह जरूर देखेंगे'. उन्‍होंने कहा कि 'मुश्किल समय आते रहते हैं और मुझे लगता है कि देश में हमेशा कुछ न कुछ चलता ही रहता है, तो ऐसे में ज्‍यादा सोचना नहीं चाहिए.'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vidya Balan Kahaani 2, Sujoy Ghosh, Kahaani 2, Note Ban Impact, विद्या बालन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com