विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2015

विधु विनोद चोपड़ा के परिवार को भी है संजय दत्त की रिहाई का इंतज़ार

विधु विनोद चोपड़ा के परिवार को भी है संजय दत्त की रिहाई का इंतज़ार
विधू विनोद चोपड़ा के साथ संजय दत्त का फाइल फोटो...
मुंबई: पुणे की यरवदा जेल में सज़ा काट रहे अभिनेता संजय दत्त की रिहाई का इंतज़ार उनके परिवार के साथ-साथ संजू बाबा के ख़ास दोस्त और निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के परिवार को भी है।

दरअसल, विधू विनोद चोपड़ा की बहन शैली भी संजय दत्त के लिए एक कहानी लिख चुकी हैं, जिसका नाम है 'मार्को भाऊ'। संजय दत्त जेल से अज़ाद होने के बाद विधू विनोद चोपड़ा की फ़िल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' का तीसरा भाग और विधू की बहन शैली की 'मार्को भाऊ' करेंगे। ऐसे में संजय दत्त के परिवार के साथ विधू के परिवार का इंतज़ार लाज़मी है।

विधू विनोद चोपड़ा ने एक अख़बार को इंटरव्यू देकर बताया कि "हमने एक कहानी लिखी है जो बेहतरीन है। फ़िल्म को मैं प्रोड्यूस करूंगा और शैली इसका निर्देशन करेगी। शैली मेरे साथ 'ब्रोकन हॉर्सेज' में काम कर चुकी है। वो राजू हिरानी के साथ भी काम कर चुकी है।"

विधू ने मुन्ना भाई के तीसरे भाग के बारे में कहा कि "हमारा काम चल रहा है। इस फ़िल्म पर और स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। जैसे ही संजय दत्त बाहर आएंगे, हम इन फिल्मों पर काम शुरू कर देंगे और तीसरे भाग में संजय दत्त ही होंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय दत्त, विधू विनोद चोपड़ा, यरवदा जेल, मार्को भाऊ, Sanjay Dutt, Vidhu Vinod Chopra, Yerawada Jail, Marco Bhau
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com