
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वीना मलिक के नए टीवी शो के प्रोमो इंटरनेट पर सार्वजनिक हो गए थे। इस शो के ट्रेलरों में वीना को अपनी गलतियों के लिए पछताते हुए दिखाया गया था, जिसका देशभर में काफी विरोध हुआ।
अभिनेत्री और मॉडल वीना के नए टीवी शो के प्रोमो इंटरनेट पर सार्वजनिक हो गए थे। इस शो के ट्रेलरों में वीना को अपनी गलतियों के लिए पछताते हुए दिखाया गया था, जिसका देशभर में काफी विरोध हुआ।
इस शो का प्रसारण एक्सप्रेस मीडिया समूह के 'हीरो' चैनल पर होना था। बढ़ती आलोचना को ध्यान में रखकर इस शो का प्रसारण रद्द करने का फैसला किया गया। इस शो के निर्माण दल के एक सदस्य ने कहा, हीरो टीवी जनता के लिए है। अगर जनता इस रमजान शो में वीना मलिक को नहीं देखना चाहती, तो हम इसे रद्द करते हैं।
उन्होंने कहा कि वह लोगों की भावनाओं की कद्र करते हैं। लोगों की राय है कि वीना मलिक इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं बैठती हैं। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियमन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें इंटरनेट पर याचिकाएं मिली हैं, जिसमें इस शो को रद्द करने की मांग की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं