विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

युवा कलाकारों में सबसे आगे वरुण धवन, सभी पांच फिल्में हिट

युवा कलाकारों में सबसे आगे वरुण धवन, सभी पांच फिल्में हिट
वरुण धवन की फाइल फोटो
मुंबई: फ़िल्म एबीसीडी-2 के कलेक्शन और सफ़लता को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि आज के युवा सितारों में वरुण धवन सबसे आगे निकल चुके हैं। अबतक की उनकी सभी फिल्में हिट हैं जबकि उनके किसी प्रतिद्वंदी के हाथ ये सफ़लता नहीं लगी है।

वरुण की पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म 'एबीसीडी-2' ने पहले वीकेन्ड यानी पहले 3 दिनों में करीब 45 करोड़ का कारोबार किया। साल 2015 में अबतक का ये सबसे बड़ा कलेक्शन है। हालांकि जिस शुक्रवार को फ़िल्म रिलीज़ हुई उसी दिन से रमज़ान शुरू हुआ फिर भी शुक्रवार को फ़िल्म ने 14 करोड़ का कलेक्शन पार किया जो कि किसी भी युवा कलाकार के लिए बड़ी बात है।

शुक्रवार से लेकर रविवार तक मुम्बई में ज़ोरदार बारिश हुई। मुम्बई का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ फिर भी फ़िल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा और 3 दिनों में 45 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया। फ़िल्म के जानकार विकास मोहन के मुताबिक 'फ़िल्म एबीसीडी-2 ने पहले दिन 14 और दिन में 45 करोड़ का आंकड़ा पार किया जो ये दर्शाता है कि वरुण धवन अब सुपर स्टार बन चुका है। और इसमें कोई शक नहीं की आज के युवा सितारों में वरुण से आगे कोई नहीं।'

ये वरुण का स्टारडम है या फिर उनकी अच्छी किस्मत। शायद किस्मत ज़्यादा मेहरबान है तभी तो वो जिस फ़िल्म को हाथ लगा रहे हैं वो फ़िल्म हिट हो रही है और अबतक वरुण की रिलीज़ हुई सभी 5 फिल्में हिट हैं। वरुण की फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर', 'मैं तेरा हीरो', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां', 'बदलापुर एक्सप्रेस' और 'एबीसीडी-2' रिलीज़ हुई हैं और ये सभी फिल्में हिट हैं। वहीं दूसरी तरफ़ उनके प्रतिद्वंदी सिद्धार्थ मल्होत्रा, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा सितारों की हिट से ज़्यादा फ्लॉप फिल्में हैं।

फिल्मों के जानकार विकास मोहन के मुताबिक़, 'वरुण का भविष्य आज के सभी सितारों से ज़्यादा अच्छा नज़र आ रहा है क्योंकि वरुण आने वाली फिल्मों में भी शाहरुख़ के साथ 'दिलवाले' में नज़र आएंगे जिसे पहले से ही हिट माना जा रहा है। इसके अलावा वरुण ने सलमान और ऋतिक जैसे सुपरस्टार को फ़िल्म शुद्धि में रि‍प्लेस किया है जो अपने आप में बड़ी बात है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वरुण धवन, एबीसीडी-2, बॉक्स ऑफिस की कमाई, बॉलीवुड, Varun Dhawan, Abcd 2, Box Office Collection
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com