बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर पिता बन गए हैं। आईवीएफ तकनीक और सरोगेसी के जरिये पिछले सप्ताह पैदा हुए इस बेबी बॉय का नाम लक्ष्य रखा गया है। 'सिंगल फादर' तुषार के अनुसार, उनका बेटा लक्ष्य पूरी तरह स्वस्थ है।
तुषार ने कहा, 'पिता बनकर मैं बेहद खुश हूं। पिता बनने का अहसास पिछले कुछ समय से मेरे दिल और दिमाग पर हावी था। लक्ष्य को पाकर कैसा अनुभव कर रहा हूं, इसको शब्दों में बयान करना मेरे लिए संभव नहीं है। लक्ष्य ने मेरे जीवन को खुशियों से भर दिया है। ईश्वर की कृपा और जसलोक अस्पताल की शानदार मेडिकल टीम, ऐसे कई लोगों के लिए विकल्प है तो सिंगल पेरेंट बनना चाहते हैं।'
अभिनेता जितेंद्र और उनकी पत्नी शोभा कपूर ने कहा, 'लक्ष्य के दादा-दादी बनने से ज्यादा हमारे लिए खुशी की बात नहीं हो सकती। हम तुषार के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं। तुषार अद्भुत पुत्र है। जिम्मेदारी, स्वतंत्रता और उदारता उसकी प्रकृति में शामिल है। ऐसे में वे लक्ष्य का बहुत अच्छा पिता साबित होंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है।'
तुषार ने कहा, 'पिता बनकर मैं बेहद खुश हूं। पिता बनने का अहसास पिछले कुछ समय से मेरे दिल और दिमाग पर हावी था। लक्ष्य को पाकर कैसा अनुभव कर रहा हूं, इसको शब्दों में बयान करना मेरे लिए संभव नहीं है। लक्ष्य ने मेरे जीवन को खुशियों से भर दिया है। ईश्वर की कृपा और जसलोक अस्पताल की शानदार मेडिकल टीम, ऐसे कई लोगों के लिए विकल्प है तो सिंगल पेरेंट बनना चाहते हैं।'
अभिनेता जितेंद्र और उनकी पत्नी शोभा कपूर ने कहा, 'लक्ष्य के दादा-दादी बनने से ज्यादा हमारे लिए खुशी की बात नहीं हो सकती। हम तुषार के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं। तुषार अद्भुत पुत्र है। जिम्मेदारी, स्वतंत्रता और उदारता उसकी प्रकृति में शामिल है। ऐसे में वे लक्ष्य का बहुत अच्छा पिता साबित होंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तुषार कपूर, बेबी बॉय, आईवीएफ तकनीक, सरोगेसी, लक्ष्य, Tushar Kapoor, Baby Boy, IVF Technique, Surrogacy, Lakshya