विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

टाइगर और जैकी परदे पर दिखेंगे एक साथ

टाइगर और जैकी परदे पर दिखेंगे एक साथ
टाइगर श्रॉफ (फाइल फोटो)
मुंबई: टाइगर श्रॉफ और जैकी का एक साथ नाम देखकर यकीनन आप चौंक गए होंगे। ये सही है है टाइगर और जैकी एक साथ एक फ़िल्म में आ रहे हैं, मगर ये टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ नहीं हैं, बल्कि दुनिया के मशहूर स्टार जैकी चेन हैं।

दरअसल एक इंडो-चीन प्रोडक्शन के अंदर एक प्रोजेक्ट बनने जा रहा है। इस फ़िल्म का नाम है 'कुंग फू योगा'। इस फ़िल्म में जैकी चेन के साथ टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में होंगे। भारत की और से इस फ़िल्म का निर्माण करेंगे आमिर ख़ान। ये फ़िल्म 2016 के मार्च में फ्लोर पर जाएगी।

अब तक ये तय नहीं है कि आमिर इस फ़िल्म में खुद कोई भूमिका भी निभाएंगे या नहीं। दर्शकों के लिए यह एक नया अनुभव होगा, जब मार्शल आर्ट के मास्टर जैकी चेन के साथ भारत का युवा सितारा एक्शन करता नज़र आएगा।

वैसे आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ अपनी एक और फ़िल्म 'फ्लाइंग जाट' के लिए एक्शन और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग थाईलैंड में ले रहे हैं। ज़ाहिर है कि टाइगर की ये ट्रेनिंग उनकी इंडो-चीन के प्रोडक्शन में बनने वाली फ़िल्म 'कुंग फू योगा' में भी काम आएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाइगर श्रॉफ, जैकी चेन, कुंग फू योगा, आमिर खान, Tiger Shroff, Jackie Chan, Kung Fu Yoga, Aamir Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com