विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2013

तीन पीढ़ियों के महानायक दिखे एक साथ

बॉलीवुड की तीन पीढ़ियों के महान कलाकार दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एक साथ फोटो खिंचवाते देखे गए। भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के जश्न में बॉलीवुड के 'मुगल-ए-आजम' दिलीप कुमार के निवास पर फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई: बॉलीवुड की तीन पीढ़ियों के महान कलाकार दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एक साथ फोटो खिंचवाते देखे गए। भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के जश्न में बॉलीवुड के 'मुगल-ए-आजम' दिलीप कुमार के निवास पर फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं।

दिलीप कुमार ने 50 और 60 के दशक में 'मधुमती' और 'देवदास' जैसी सफलतम फिल्में देने के बाद बड़े पर्दे को अलविदा कह दिया था, वहीं अमिताभ ने 70 और 80 के दशक में 'जंजीर' और 'शोले' जैसी कई सफलतम फिल्मों के जरिये बॉलीवुड पर राज किया। जबकि 90 का दशक शाहरुख खान के नाम रहा जब उन्होंने 'बाजीगर', 'डर' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी सफलतम फिल्में दीं।

कार्यक्रम में एक फिल्मी पत्रिका के लिए तीनों बॉलीवुड दिग्गजों ने साथ में तस्वीरें खिंचवाईं। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर कार्यक्रम के दौरान ली गई चुनिंदा तस्वीरों को साझा किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, शाहरुख खान, Bollywood, Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan, Dilip Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com