यह ख़बर 14 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

तीन पीढ़ियों के महानायक दिखे एक साथ

खास बातें

  • बॉलीवुड की तीन पीढ़ियों के महान कलाकार दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एक साथ फोटो खिंचवाते देखे गए। भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के जश्न में बॉलीवुड के 'मुगल-ए-आजम' दिलीप कुमार के निवास पर फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं।
मुम्बई:

बॉलीवुड की तीन पीढ़ियों के महान कलाकार दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एक साथ फोटो खिंचवाते देखे गए। भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के जश्न में बॉलीवुड के 'मुगल-ए-आजम' दिलीप कुमार के निवास पर फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं।

दिलीप कुमार ने 50 और 60 के दशक में 'मधुमती' और 'देवदास' जैसी सफलतम फिल्में देने के बाद बड़े पर्दे को अलविदा कह दिया था, वहीं अमिताभ ने 70 और 80 के दशक में 'जंजीर' और 'शोले' जैसी कई सफलतम फिल्मों के जरिये बॉलीवुड पर राज किया। जबकि 90 का दशक शाहरुख खान के नाम रहा जब उन्होंने 'बाजीगर', 'डर' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी सफलतम फिल्में दीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कार्यक्रम में एक फिल्मी पत्रिका के लिए तीनों बॉलीवुड दिग्गजों ने साथ में तस्वीरें खिंचवाईं। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर कार्यक्रम के दौरान ली गई चुनिंदा तस्वीरों को साझा किया।