विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2015

तेलुगू एक्ट्रेस के निधन की वजह बनी लाइपोसक्शन सर्जरी!

तेलुगू एक्ट्रेस के निधन की वजह बनी लाइपोसक्शन सर्जरी!
फाइल फोटो
मुंबई: 31 साल की तेलुगू एक्ट्रेस आरती अग्रवाल का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरती बहुत ज़्यादा वज़न से परेशान थीं और न्यू जर्सी में लाइपोसक्शन सर्जरी कराने गई थीं, लेकिन उनकी सर्जरी विफल रही, जिसके बाद उनकी तबीयत बहुत ज़्यादा बिगड़ गई और कुछ जटिलताओं के कारण उनकी मौत हो गई।

अग्रवाल ने तेलुगू फिल्म नुवु नाकू नाचव से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके हीरो जाने-माने एक्टर वेंकटेश थे। इसके बाद उन्होंने करीब 25 फिल्मों में काम किया।

इंद्रा, वसंथम और अडावी रामुदु जैसी हिट फिल्में दीं। उन्होंने चिरंजीवी, नागार्जुन और महेश बाबू जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया, हालांकि खबरें ऐसी भी आईं कि आरती ने 2005 में खुदकुशी की कोशिश की थी। 'रनम 2' उनकी आख़िरी फ़िल्म थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aarthi Agarwal, Liposuction, आरती अग्रवाल, लाइपोसक्शन सर्जरी, तेलुगू अभिनेत्री की मौत