
'तम्मा तम्मा' गाने में वरुण धवन और आलिया भट्ट.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का गाना 'तम्मा तम्मा' हुआ रिलीज
1990 की फिल्म 'थानेदार' का गाना है 'तम्मा तम्मा'
रीमिक्स में बादशह ने दिया है इस गाने में रैप
कुछ दिन पहले ही 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का पहला ट्रेलर और इस फिल्म का टाइटल गाना भी रिलीज किया गया है. यह टाइटल ट्रैक भी 'चलत मुसाफिर मोह लिया रे' के गाने की मुख्य धुन पर आधारित हैं. 'तम्मा तम्मा' गाने को फिल्म 'थानेदार' में कॉरियोग्राफर सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था. अपने डांस के लिए प्रसिद्ध माधुरी के लिए इस गाने में शायद कोई समस्या नहीं थी, लेकिन डांस से कोसों दूर रहे संजय दत्त के लिए इस गाने में डांस करना काफी मुश्किल था.
यहां देखें फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का गाना 'तम्मा तम्मा' का वीडियो-
1990 की फिल्म 'थानेदार' में यह गाना बप्पी लहरी द्वारा कंपोज किया गया था, जिसे अब तनिष्क बाग्ची द्वारा रीक्रिएट किया गया है. करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म के ट्रेलर में इस गाने की झलक दिखाई गई थी. गाने की रिलीज के एक दिन पहले ही माधुरी दीक्षित वरुण और आलिया के साथ एक वीडियो में दिखाई दीं. माधुरी ने न केवल उन्हें इस गाने का सिग्नेचर स्टैप सिखाया, बल्कि इसके लिए बधाई भी दी.
See @aliaa08 and me learn #TammaTammaAgain steps from @MadhuriDixit pic.twitter.com/tVx8CZdZTl
— VarunBadrinathdhawan (@Varun_dvn) February 10, 2017
लेकिन सिर्फ माधुरी ही नहीं बल्कि संजय दत्त ने भी आलिया और वरुण को इस गाने के लिए न केवल बधाई दी बल्कि इन दोनों एक्टर्स की तारीफ भी कर दी.
The ultimate stud and the real #TammaTammaAgain man @duttsanjay #allheart. #TammaTammaAgain tomorrow pic.twitter.com/UvpdG5PLme
— VarunBadrinathdhawan (@Varun_dvn) February 10, 2017
फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' होली के मौके पर 10 मार्च को रिलीज होगी. वहीं वरूण इस बात से काफी खुश है उनकी फिल्म के साथ और कोई दूसरी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Tamma Tamma Again, Tamma Tamma Loge, Varun Dhawan, Alia Bhatt, Varun Alia Badrinath Ki Dulhania, वरुण धवन, तम्मा तम्मा, आलिया भट्ट, आलिया वरुण बद्रीनाथ की दुल्हनिया