विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2016

तमिल में दोबारा बनेगी कंगना रनौत की 'क्वीन', तमन्ना भाटिया होंगी लीड स्टार

तमिल में दोबारा बनेगी कंगना रनौत की 'क्वीन', तमन्ना भाटिया होंगी लीड स्टार
'क्वीन' के तमिल रीमेक में कंगना रनौत का किरदार निभाएंगी तमन्ना भाटिया.
चेन्नई: विकास बहल के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म 'क्वीन' को तमिल में दोबारा बनाया जा रहा है. इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है लेकिन कंगना रनौत के किरदार 'रानी' के लिए तमन्ना भाटिया को साइन कर लिया गया है. फिल्म अभिनेत्री रेवती के निर्देशन में बनने वाली है.

फिल्म के बारे में बात करते हुए तमन्ना ने कहा, "जब मैंने 'क्वीन' देखी, तो मैं इसके रीमेक का हिस्सा बनना चाहती थी. तब मुझे यह भी नहीं पता था कि यह दोबारा बनेगी या नहीं. 'क्वीन' खास इसलिए है, क्योंकि यह महिला केंद्रित फिल्म है, जिसने सफलता की सभी ऊंचाइयां हासिल की है." उन्होंने बताया कि वह इसके लिए काफी उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा, "जब मैंने 'क्वीन' देखी तो खुद में एक मुक्ति का भाव महसूस हुआ और मैं इसके रीमेक पर काम करने का इंतजार नहीं कर सकती. रेवती मैम इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं, इस वजह से यह मेरे लिए और भी खास है, क्योंकि वह 'देवी' में मेरी प्रेरणा थीं." फिल्म के संवाद अभिनेत्री-फिल्मकार सुहासिनी मणिरत्नम देंगी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेवती, क्वीन, तमन्ना भाटिया, कंगना रनौत, REVATHI, Queen, Tamanna Bhatia, Kangana Ranaut
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com