विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मां के लिए लिखा भावुक पत्र, 'हम दोनों गलत थे'

सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मां के लिए लिखा भावुक पत्र, 'हम दोनों गलत थे'
सुशांत सिंह राजपूत फिल्म 'चंदा मामा दूर' की तैयारियों में व्यस्त हैं.
नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मां के नाम एक भावुक पत्र लिखा है जिसे उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. सुशांत की मां की मौत  साल 2002 में ही हो गई थी, तब सुशांत की उम्र काफी कम थी. कई मौकों पर सुशांत ने यह बताया है कि वह अपनी मां के काफी करीब थे और उनके निधन के बाद उनकी जिंदगी में एक अजीब सा खालीपन आ गया है. सुशांत ने लिखा है, 'याद है? तुमने वादा किया था कि तुम हमेशा मेरे साथ रहोगी और मैंने वादा किया था कि कुछ भी हो जाए मैं हमेशा मुस्कुराउंगा. लगता है कि हम दोनों गलत थे मां!'

'एमएस धोनी' एक्टर सुशांत पांच भाई बहनों में सबसे छोटे हैं. उनकी मां की मौत के बाद उनका परिवार बिहार से दिल्ली शिफ्ट हो गया था. उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था, हालांकि एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने वह कोर्स बीच में ही छोड़ दिया था. कुछ समय पहले सुशांत ने कहा था, 'मेरी मां होती तो मेरी सफलता देख उन्हें गर्व होता.'
 
'चंदा मामा दूर के' की तैयारियों में व्यस्त सुशांत ने गुरुवार को एक और भावुक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, 'जिंदगी काफी हद तक अन्यायपूर्ण है और लोग आमतौर पर स्वार्थी हैं. नजरअंदाज करो. डटे रहो. अपने दिल की सुनो और फिर अपनी उड़ान भरो.'
 
फिल्म 'काई पो चे' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले इस अभिनेता ने फिल्मों में आने से पहले कई टीवी कार्यक्रमों में काम किया है, उन्हें सबसे ज्यादा 'पवित्र रिश्ता' के लिए पसंद किया गया जिसमें उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे उनके अपोजिट थीं. सुशांत ने 'शुद्ध देसी रोमांस', 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी', 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'पीके' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सुशांत की अगली फिल्म कृति सेनन के साथ 'राबता' होगी जो जून में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशांत सिंह राजपूत, सुशांंत सिंह राजपूत की मां, एमएस धोनी, राब्ता, चंदा मामा दूर के, Sushant Singh Rajput, Sushant Singh Rajput Monther, MS Dhoni : The Untold Story, Rabta, Chanda Mama Door Ke
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com