विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2015

जानें ऐसा क्या हो गया जो सनी लियोनी ने कहा, मेरे जीवन पर किसी का कोई हक नहीं

जानें ऐसा क्या हो गया जो सनी लियोनी ने कहा, मेरे जीवन पर किसी का कोई हक नहीं
सनी लियोनी (फाइल फोटो)
मुंबई: पोर्न स्टार और बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने कहा कि उनकी ज़िन्दगी पर आधारित या उनकी बायोग्राफी बनाने का अधिकार किसी पास नहीं है और उन्हें सख्त ऐतराज़ है उनके जीवन पर फिल्म बनाए जाने से।

सनी की तरह पोर्न स्टार बनना चाहती है
दरअसल, सनी लियोनी के जीवन पर एक फिल्म बनाई जा रही है जिसे बना रहे हैं कांति शाह। इस फिल्म में सनी लियॉन का किरदार एक नई लड़की निभा रही है। फिल्म में वह दिखाएंगे कि एक लड़की सनी की बहुत बड़ी फ़ैन है और वह सनी की तरह पोर्न स्टार बनना चाहती है।

फिल्म का नाम भी सनी के नाम पर
फिल्म का नाम भी यही है 'मैं सनी लियोनी बनना चाहती हूं'। इस फ़िल्म का पोस्टर भी कांति शाह निकाल चुके हैं, जिसे देख कर सनी को बहुत ही बुरा लगा है।

मेरे जीवन पर किसी का कोई हक नहीं
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सनी ने कहा कि मेरे जीवन पर किसी का कोई हक नहीं। मेरी ज़िन्दगी पर फ़िल्म बनाने का किसी के पास कोई अधिकार नहीं। मैंने फिल्म का पोस्टर देखा है, जो बहुत ही बुरा है।

सनी के पति भी जता चुके हैं ऐतराज
आपको बता दें कि इस फिल्म पर सनी के पति डेनियल पहले ही ऐतराज़ जता चुके हैं और डेनियल कह चुके हैं कि वह इस फिल्म के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे और इस फिल्म को रोकने की कोशिश करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोनी, मैं सनी लियोनी बनना चाहती हूं, सनी पर फिल्म, Sunny Leone, Main Sunny Leone Ban-na Chahti Hoon, Movie On Sunny
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com