
अपनी आगामी फिल्म 'जैकपॉट' में कुछ उत्तेजक दृश्य देने वालीं भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन कहती हैं कि उत्तेजक लगने का आशय अंग प्रदर्शन से नहीं है।
बुधवार को यहां 'जैकपॉट' के ट्रेलर लांच के मौके पर 32 वर्षीया लियोन ने कहा, मेरा प्रत्येक अंतरंग दृश्य उत्तेजक और खूबसूरत है। दुर्भाग्य की बात है कि कभी-कभी उत्तेजक होने को इस बात से जोड़कर देखा जाता है कि कितना अंग प्रदर्शन किया गया है।
उन्होंने कहा, मेरी नजर में उत्तेजक लगना आपके अभिनय और आपने कैसे परिधान पहने हैं इस पर ज्यादा निर्भर करता है।
लियोन ने फिल्म 'जिस्म 2' के जरिये भारतीय फिल्म जगत में कदम रखा था। उन्होंने फिल्म में अपने सहकलाकार रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह संग कई अंतरंग दृश्य फिल्माए थे।
अगर खबरों की मानी जाए तो लियोन ने 'रागिनी एमएमएस 2' और 'टीना एंड लोलो' सरीखी अपनी आगामी फिल्मों में भी अंतरंग दृश्य किए हैं।
कैजाद गुस्ताद के निर्देशन में बनी 'जैकपॉट' में सचिन जोशी और नसीरुद्दीन शाह ने भी काम किया है। फिल्म 13 दिसंबर को प्रदर्शित होनी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं