यह तस्वीर उस कंडोम ऐड से जिसकी आलोचना की गई
कंडोम के विज्ञापन को लेकर एक वरिष्ठ राजनेता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख के निशाने पर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है। 'द हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में सनी ने कहा, 'मैं सेफ सेक्स को प्रमोट कर रही हूं। यदि कोई परिवार बच्चे के लिए तैयार नहीं है तो गर्भनिरोधक गोलियों की तुलना में कंडोम बेहतर विकल्प हैं जिनके जरिए महिला के शरीर, दिमाग और हॉर्मोन्स पर बुरा असर पड़ता है। मैं इसे गलत चीज की तरह से नहीं देखती।'
'हां, मुझे लगता है मैं 'सॉफ्ट टारगेट' हूं'...
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें 'सॉफ्ट टारगेट' बनाया जा रहा है, सनी ने कहा, 'क्या मैं 'सॉफ्ट टारगेट' हूं? हां, मुझे लगता है। हां मुझे लगता है मैं हूं। यह बेहद डरावना है कि लोग हमें इस तरह से देखते हैं। और मैं कुछ कहूंगी नहीं क्योंकि जिस पल मैं कहूंगी, निंदा करने वालों को वह मिल जाएगा जो वह चाहते हैं (लोकप्रियता)। इसलिए न तो मैं और न ही मेरे पति यह होने देंगे।'
अतुल अंजान कहा था, सनी की कंडोम ऐड को कामोत्तेजक...
सीपीआई के सीनियर लीडर अतुल अंजान ने सनी लियोनी को लेकर एक विवादित बयान दिया था। अतुल अंजान ने एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि इससे रेप की घटनाएं बढ़ेंगी। यूपी के गाजीपुर में हुई एक रैली में उन्होंने इस विज्ञापन को 'काम वासना को बढ़ाने वाला और सोचने समझने की शक्ति खत्म कर देने वाला' करार दिया है।
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन ने भी साधा था निशाना..
सनी लियोनी की इस ऐड को लेकर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन बरखा सिंह ने भी सनी लियोनी को आड़े हाथों लेने की कोशिश की थी। उन्हों ने इस ऐड को बेहद अनैतिक करार दिया था और कहा था कि सरकार इसे टीवी पर दिखने से रोके।
'हां, मुझे लगता है मैं 'सॉफ्ट टारगेट' हूं'...
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें 'सॉफ्ट टारगेट' बनाया जा रहा है, सनी ने कहा, 'क्या मैं 'सॉफ्ट टारगेट' हूं? हां, मुझे लगता है। हां मुझे लगता है मैं हूं। यह बेहद डरावना है कि लोग हमें इस तरह से देखते हैं। और मैं कुछ कहूंगी नहीं क्योंकि जिस पल मैं कहूंगी, निंदा करने वालों को वह मिल जाएगा जो वह चाहते हैं (लोकप्रियता)। इसलिए न तो मैं और न ही मेरे पति यह होने देंगे।'
अतुल अंजान कहा था, सनी की कंडोम ऐड को कामोत्तेजक...
सीपीआई के सीनियर लीडर अतुल अंजान ने सनी लियोनी को लेकर एक विवादित बयान दिया था। अतुल अंजान ने एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि इससे रेप की घटनाएं बढ़ेंगी। यूपी के गाजीपुर में हुई एक रैली में उन्होंने इस विज्ञापन को 'काम वासना को बढ़ाने वाला और सोचने समझने की शक्ति खत्म कर देने वाला' करार दिया है।
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन ने भी साधा था निशाना..
सनी लियोनी की इस ऐड को लेकर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन बरखा सिंह ने भी सनी लियोनी को आड़े हाथों लेने की कोशिश की थी। उन्हों ने इस ऐड को बेहद अनैतिक करार दिया था और कहा था कि सरकार इसे टीवी पर दिखने से रोके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सनी लियोनी, कंडोम ऐड, मैनफोर्स, बॉलीवुड, अतुल अंजान, बरखा सिंह, Sunny Leone Condom Ad, Bollywood, Atul Anjan, Barkha Singh DWC, Safe Sex