मुंबई:
शाहिद कपूर की विवादास्पद फिल्म 'उड़ता पंजाब' इस शुक्रवार रिलीज होने के लिए तैयार है। शाहिद कपूर ने सभी से आग्रह किया कि फिल्म देखे बिना कोई राय न बनाएं। शाहिद ने मंगलवार को मुंबई में 'उड़ता पंजाब' के संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, 'एक मिनट का प्रोमो देखने के बाद फिल्मों और किरदारों पर राय बनाना बंद करें। यह ढाई घंटे की फिल्म है। अगर आपको यहां बैठे लोगों पर विश्वास है तो कृपया निर्णय देने या विवाद पैदा करने से पहले फिल्म देखने की प्रतीक्षा करें।'
उन्होंने कहा, 'फिल्म देखे बिना विवाद हुए, हमारे नाम और हमारी छवि पर खतरा है। हम खुद ऐसा क्यों करेंगे?' उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सह-कलाकार आलिया भट्ट को श्रेय दिया जाना चाहिए कि वह इतनी सुंदर होने के बावजूद भी ड्रग एडिक्ट की भूमिका निभाने के लिए तैयार हो गईं।
उन्होंने कहा, 'वह अपनी छवि के साथ ऐसा क्यों करेंगी। इसमें कुछ तो बात रही होगी, जिसके कारण वह ऐसा करने के लिए तैयार हुईं।' उन्होंने कहा कि फिल्म का उद्देश्य 'मानवीय' है। अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म में करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
अनुराग कश्यप बोले, हमें निशाना बनाना आसान
फिल्म के एक निर्माता अनुराग कश्यप ने कहा है कि उन्हें निशाना बनाना आसान है। फिल्म के निर्माताओं ने इसे विश्वस्तर पर 17 जून को रिलीज करने का फैसला कर लिया है। बंबई हाईकोर्ट ने सोमवार को शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'उड़ता पंजाब' को सिर्फ एक कट के साथ रिलीज करने का आदेश दिया।
अदालत ने अपने फैसले में फिल्म को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की पुनरीक्षण समिति की ओर से प्रस्तावित 13 कट पर रोक लगा दी और एक कट एवं तीन वैधानिक चेतावनियों (डिस्क्लेमर) के साथ फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ कर दिया, लेकिन कुछ रपटों से यह जानकारी मिली है कि कुछ लोगों की इस फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की संभावना है।
'वाटर' के खिलाफ भी हुए थे विरोध प्रदर्शन
कश्यप ने कहा, 'मुझे याद है कि मैं 'वॉटर' फिल्म का हिस्सा था और कुछ लोगों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। हालांकि, रिलीज के एक दिन पहले ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसलिए ये सब चीजें होती रहती हैं। मुझे लगता है कि हमें निशाना बनाना आसान है और इसलिए हमें आगे बढ़कर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।'
'प्रचार के लिए विवाद नहीं, बजट था'
ये सब चीजें प्रचार के लिए की जा रही हैं? इस सवाल पर कश्यप ने कहा, 'अगर यह मेरी फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' की तरह होती, तो मैं कहूंगा कि हमारे पास प्रचार के लिए पैसे नहीं हैं। लेकिन इस फिल्म के लिए हमारे पास बजट था।'
कश्यप ने कहा, 'हमने लड़ाई लड़ी और फिल्म जगत के लोगों का काफी समर्थन मिला। कुछ लोगों ने हमारे इरादों पर शक किया और कहा कि हम यह सब प्रचार के लिए कर रहे हैं, लेकिन हमें खुद पर भरोसा है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
उन्होंने कहा, 'फिल्म देखे बिना विवाद हुए, हमारे नाम और हमारी छवि पर खतरा है। हम खुद ऐसा क्यों करेंगे?' उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सह-कलाकार आलिया भट्ट को श्रेय दिया जाना चाहिए कि वह इतनी सुंदर होने के बावजूद भी ड्रग एडिक्ट की भूमिका निभाने के लिए तैयार हो गईं।
उन्होंने कहा, 'वह अपनी छवि के साथ ऐसा क्यों करेंगी। इसमें कुछ तो बात रही होगी, जिसके कारण वह ऐसा करने के लिए तैयार हुईं।' उन्होंने कहा कि फिल्म का उद्देश्य 'मानवीय' है। अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म में करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
अनुराग कश्यप बोले, हमें निशाना बनाना आसान
फिल्म के एक निर्माता अनुराग कश्यप ने कहा है कि उन्हें निशाना बनाना आसान है। फिल्म के निर्माताओं ने इसे विश्वस्तर पर 17 जून को रिलीज करने का फैसला कर लिया है। बंबई हाईकोर्ट ने सोमवार को शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'उड़ता पंजाब' को सिर्फ एक कट के साथ रिलीज करने का आदेश दिया।
अदालत ने अपने फैसले में फिल्म को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की पुनरीक्षण समिति की ओर से प्रस्तावित 13 कट पर रोक लगा दी और एक कट एवं तीन वैधानिक चेतावनियों (डिस्क्लेमर) के साथ फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ कर दिया, लेकिन कुछ रपटों से यह जानकारी मिली है कि कुछ लोगों की इस फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की संभावना है।
'वाटर' के खिलाफ भी हुए थे विरोध प्रदर्शन
कश्यप ने कहा, 'मुझे याद है कि मैं 'वॉटर' फिल्म का हिस्सा था और कुछ लोगों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। हालांकि, रिलीज के एक दिन पहले ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसलिए ये सब चीजें होती रहती हैं। मुझे लगता है कि हमें निशाना बनाना आसान है और इसलिए हमें आगे बढ़कर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।'
'प्रचार के लिए विवाद नहीं, बजट था'
ये सब चीजें प्रचार के लिए की जा रही हैं? इस सवाल पर कश्यप ने कहा, 'अगर यह मेरी फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' की तरह होती, तो मैं कहूंगा कि हमारे पास प्रचार के लिए पैसे नहीं हैं। लेकिन इस फिल्म के लिए हमारे पास बजट था।'
कश्यप ने कहा, 'हमने लड़ाई लड़ी और फिल्म जगत के लोगों का काफी समर्थन मिला। कुछ लोगों ने हमारे इरादों पर शक किया और कहा कि हम यह सब प्रचार के लिए कर रहे हैं, लेकिन हमें खुद पर भरोसा है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहिद कपूर, उड़ता पंजाब, फिल्म, ड्रग एडिक्ट, अभिषेक चौबे, अनुराग कश्यप, Shahid Kapoor, Udta Punjab, Film, Abhishek Chaubey, Anurag Kashyap, Drugs Adict, Alia Bhatt, आलिया भट्ट