विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2015

कामयाब फिल्मों के सीक्वल में काम करना महज संयोग, बोलीं श्रद्धा कपूर

कामयाब फिल्मों के सीक्वल में काम करना महज संयोग, बोलीं श्रद्धा कपूर
लैक्‍मे इंडिया फैशन वीक के चौथे दिन रैंप पर श्रद्धा कपूर
मुंबई: ‘आशिकी 2’ और ‘एबीसीडी 2’ के बाद अब ‘रॉक ऑन 2’ में अपने अभिनय के जादू बिखेरने जा रहीं श्रद्धा कपूर ‘सीक्वल फिल्मों की रानी’ बनती जा रही हैं लेकिन इस बारे में अभिनेत्री का कहना है कि वह सफल फिल्मों के सीक्वल में काम करने का निर्णय जानबूझकर नहीं लेती बल्कि वह फिल्म की केवल अच्छी कहानी और अपने किरदार पर ध्यान देती हैं।

श्रद्धा ने कहा, ‘हां, यह सच है कि मेरी तीन फिल्में सीक्वल हैं लेकिन यह मात्र एक संयोग है। मैं किसी फिल्म में इसलिए काम करती हूं क्योंकि मुझे उस फिल्म में अपनी भूमिका और कहानी दिलचस्प लगती है।’

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा इन सीक्वल फिल्मों की कहानी मूल फिल्मों से एकदम अलग है। वे पहली फिल्मों से जुड़ी हुई नहीं हैं। वे नई कहानियां हैं।’ फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ उनके गीतों को अपनी सुरीली आवाज देने वाली अभिनेत्री ने कहा, ‘यह काफी मजेदार है। इससे थोड़ी थकान तो हो जाती है लेकिन जब आप अपने बचपन के सपने को जी रहे हों तो यह सब अच्छा लगता है। मैं खुद को खुशनसीब समझती हूं कि मुझे ये अवसर मिल रहे हैं।’

श्रद्धा ने लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के संग्रह की पोशाक पहन कर रैंप पर चार चांद लगाए। लैक्मे की ब्रांड एम्बेसेडर श्रद्धा चमकीले जंपसूट में लाजवाब दिख रही थीं। 26 वर्षीय श्रद्धा ने कहा कि नम्रता के नए संग्रह के लिए रैंप पर चलना उनके लिए शानदार अनुभव था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रद्धा कपूर, लैक्‍मे इंडिया फैशन वीक, बॉलीवुड, सीक्‍वल, आ‍शिकी 2, एबीसीडी 2, रॉक ऑन 2, Shraddha Kapoor, Bollywood, Sequel Of Films, Ashiqui 2, ABCD 2, Rock On 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com