विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' के स्टार एलाइजाह वुड भारत में

'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' के स्टार एलाइजाह वुड भारत में
फिल्मा लॉर्ड ऑफ रिंग्स का पोस्टर
मुंबई: लेखक जेआरआर टॉल्कीन की किताब पर आधारित एपिक पीरियड फैन्टेसी ड्रामा 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' के स्टार हॉलीवुड अभिनेता एलाइज़ाह वुड गुरुवार को मुंबई आ रहे हैं, लेकिन फिल्मों के सिलसिले में नहीं।

अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ एलाइज़ाह अच्छे डीजे भी हैं और 'मॉडर्न विज़डम' नाम के दो-सदस्यीय बैंड का हिस्सा भी हैं। 34 साल के एलाइज़ाह वुड मुंबई में आज रात मुंबई के ट्रिलजी नाइट क्लब में परफॉर्म करेंगे। एलाइज़ाह वुड 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' में अपने किरदार 'फ्रोडो बैगिन्स' के लिए मश्हूर हैं।

मुंबई के बाद एलाइज़ाह शुक्रवार को दिल्ली और फिर हैदराबाद में भी परफॉर्म करेंगे। एलाइज़ाह एआर रहमान के बड़े फैन हैं और उनकी विश लिस्ट में ए आर रहमान से मुलाकात भी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लॉर्ड ऑफ रिंग्स, एलाइजाह वुड, जेआरआर टॉल्किन, मुंबई में कार्यक्रम, Lord Of Rings, Elijah Wood, JRR Talkin, Programme In Mumbai