फिल्म गौर हरी दास का पोस्टर
मुंबई:
फ्रीडम फ़ाइटर गौर हरी दास की ज़िन्दगी पर बनी फ़िल्म 'गौर हरी दास्तां' की ख़ास स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया दिल्ली में सांसदों के लिए। सांसदों ने भारी संख्या में इस फ़िल्म को देखा और ढेर सारी तारीफ़े की।
हालांकि इन दिनों सत्र चल रहा है, सांसद व्यस्त हैं फिर भी उन्होंने समय निकाला और फ़िल्म देखने गए।
दरअसल इस फ़िल्म की ख़ास बात ये है कि गौर हरी दास की लड़ाई अंग्रेजों से कम अपने सिस्टम से लड़ाई दिखाई गई है जिसमें आज़ादी के लिए लड़ने वाले एक युवा की ज़िन्दगी ये साबित करने में गुज़र जाती है कि गौर हरी ने भी आज़ादी की लड़ाई लड़ी थी। यानि गौर हरी दास को अपनी पहचान साबित करते करते उम्र तमाम हो गई।
इस फ़िल्म में गौर हरी दास की भूमिका निभाई है विनय पाठक ने और फ़िल्म का निर्देशन किया है अनंत महादेवन ने। जब से इस फ़िल्म का प्रचार शुरू हुआ है तब से इसका विषय और कहानी चर्चा में है। फ़िल्म को देखने के बाद सांसदों ने भी इसकी चर्चा की और तारीफें भी की। सांसदों ने यहां तक कहा कि इस फ़िल्म के बारे में वे संसद में भी चर्चा करेंगे।
हालांकि इन दिनों सत्र चल रहा है, सांसद व्यस्त हैं फिर भी उन्होंने समय निकाला और फ़िल्म देखने गए।
दरअसल इस फ़िल्म की ख़ास बात ये है कि गौर हरी दास की लड़ाई अंग्रेजों से कम अपने सिस्टम से लड़ाई दिखाई गई है जिसमें आज़ादी के लिए लड़ने वाले एक युवा की ज़िन्दगी ये साबित करने में गुज़र जाती है कि गौर हरी ने भी आज़ादी की लड़ाई लड़ी थी। यानि गौर हरी दास को अपनी पहचान साबित करते करते उम्र तमाम हो गई।
इस फ़िल्म में गौर हरी दास की भूमिका निभाई है विनय पाठक ने और फ़िल्म का निर्देशन किया है अनंत महादेवन ने। जब से इस फ़िल्म का प्रचार शुरू हुआ है तब से इसका विषय और कहानी चर्चा में है। फ़िल्म को देखने के बाद सांसदों ने भी इसकी चर्चा की और तारीफें भी की। सांसदों ने यहां तक कहा कि इस फ़िल्म के बारे में वे संसद में भी चर्चा करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गौर हरी दास, स्वतंत्रता सेनानी, गौर हरी दास पर फिल्म, अनंत महादेवन, विनय पाठक, Gaur Hari Das, Freedom Fighter, Film On Gaur Hari Das, Anant Mahadevan, Vinay Pathak