विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

‘दबंग 3’ के लिए अब तक सोनू सूद को नहीं किया गया है संपर्क

‘दबंग 3’ के लिए अब तक सोनू सूद को नहीं किया गया है संपर्क
सोनू सूद (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि ‘दबंग 3’ के लिए उनसे संपर्क नहीं किया गया है, लेकिन वह इस बात से अवगत हैं कि इसकी पटकथा पर काम शुरू हो गया है. इसके बारे में 43 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि पटकथा को अंतिम रूप देने में अब भी काफी समय है क्योंकि इसमें कई चरण के काम होते हैं.

वे लोग पटकथा पर काम कर रहे हैं...
सूद ने कहा, ‘मुझसे संपर्क नहीं किया गया है. हालांकि मैंने सुना है कि वे लोग पटकथा पर काम कर रहे हैं. ऐसी चीजें करने का यह सबसे अच्छा तरीका है. सबसे पहले आपको पटकथा लिखने और कई चीजों पर नए सिरे से काम करने की जरूरत है. पहले मसौदे, दूसरे मसौदे के बाद जब एक बार पटकथा को अंतिम रूप दे दिया जाता है तो आप उसके हिसाब से सोचते हैं किस किरदार में कौन सा अभिनेता जमेगा.’

फिल्म में काम करते हैं तो खुशी की बात होगी...
गौरतलब है कि सूद ने सलमान खान की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म ‘दबंग’ में विलेन छेदी सिंह का किरदार निभाया था. ‘दबंग 2’ का निर्देशन अरबाज खान ने किया था, जिन्होंने हाल ही में ‘दबंग 3’ पर काम शुरू होने की घोषणा की थी. ‘हैप्पी न्यू ईयर’ स्टार ने कहा कि अगर वह ‘दबंग’ सीरीज की तीसरी फिल्म में काम करते हैं तो यह उनके लिए खुशी की बात होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दबंग 3, सोनू सूद, फिल्म, सलमान खान, Dabangg 3, Sonu Sood, Film, Salman Khan