
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया सोनू निगम का साथ
टीवी एक्टर अली गोनी को नहीं पसंद आया सोनू निगम का ट्वीट
अजान पर लिखे अपने ट्वीट्स के चलते विवादों में घिरे थे सोनू निगम
सोनू निगम ने इस सोमवार को सुबह-सुबह अजान से नींद टूटने को लेकर ट्वीट किए थे जिसके बाद उनके ट्वीट को इस्लाम विरोधी मानकर देखा जा रहा था. सोनू के इसी ट्वीट पर बढ़े विवाद पर पश्चिम बंगाल के एक मौलवी ने सोनू निगम का सिर मुंडवाने का फतवा निकाल दिया था. इसी फतवे के विरोध में सोनू निगम ने बुधवार को अपना सिर मुंडवा लिया था.
सोनू के सिर मुंडवाने के बाद दिव्यांका त्रिपाठी ने उनका समर्थन करते हुए ट्वीट किया, 'स्पीकर्स को संयमित करना सभी के लिए जरूरी है. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों और चर्च सभी के लिए एक तरह के नियम होने चाहिए. यह सिविक ईशू है धार्मिक नहीं.'
Moderation of speaker is important for all. Equal regulations needed for temples, mosques, gurudwaras & churches. #CivicIssue not #Religious https://t.co/EqQ36J4FzM
— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) April 19, 2017
वहीं एक्टर अली गोनी को अपनी ऑनस्क्रीन भाभी की बात सही नहीं लगती. अली गोनी ने सोनू निगम के ट्वीट पर गुस्सा जताते हुए पिंकविला को बताया, 'मैं मंदिरों के शहर में ही पैदा हुआ हूं. जम्मू में मेरे घर के आसपास कई मंदिर थे. हर सुबह मंदिरों में बहुत सारी घंटियों और भजन के साथ सुबह की आरती होती थी और वहीं मेरे जगने के लिए मेरा आलर्म थीं. मैं हर सुबह ऐसी साकारात्मक ऊर्जा के साथ उठकर काफी अच्छा महसूस करता था.' अली ने कहा, 'मुझे आज भी याद है जब माता का जागरण होता था तो सुबह अजान के समय वह 5 मिनट के लिए वह रोक दिया जाता था ताकि अजान शांतिपूर्वक हो जाए. मुझे नहीं लगता कि उनके जैसी शख्सियत को ऐसी बात कहनी चाहिए.

सोनू निगम ने सोमवार सुबह ट्वीट किया था कि उनकी नींद अजान की वजह से टूट गई. इसके बाद उन्होंने मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों में भक्ति के नाम पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को गुंडागर्दी बताया था और कहा था कि भारत में धार्मिक जबरदस्ती बंद होनी चाहिए. इसके बाद उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह अपनी बात पर अडिग हैं और वह किसी धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल के खिलाफ हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं