
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनम कपूर: भारतीय बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजार काफी अलग हैं
7वीं बार सोनम कपूर बनी थीं कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा
अक्षय कुमार के साथ 'पेडमैन' की शूटिंग कर रही हैं सोनम कपूर
सोनम कपूर इस कान महोत्सव का हिस्सा लेने अपने बहन रिया कपूर के साथ यहां पहुंचीं. यह 7वीं बार था जब सोनम कपूर कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रही थीं. सोनम ने इस मौके पर कहा, 'जैसे ही आप एक फिल्म पर उत्सव का तमगा लगा देते हैं, तो निर्माताओं को यह लगता है कि फिल्म अच्छी कमाई नहीं करेगी. मुझे लगता है कि इस वजह से ही कई निर्माता अपनी फिल्में उत्सव में पेश नहीं करते, जब तक की हमें उसके लिए वितरक की आवश्यकता न हो.' सोनम ने कहा कि खुद भी उन्होंने कई निर्माताओं के साथ ऐसा अनुभव किया है लेकिल उन्हें खुद ऐसा नहीं लगता.

उन्होंने कहा, 'मैंने कई निर्माताओं के साथ ऐसा अनुभव किया है लेकिन मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता. मेरा मानना है कि ‘स्लमडॉग मिलिनियर’ और ‘द लंच बॉक्स’ को केवल उत्सवों की वजह से ही विश्वव्यापी लोकप्रियता मिली.
सोनम यहां कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियाल पेरिस की ब्रांड एम्बेस्डर बन कर नजर आईं. सोनम के अलावा ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण भी इसी ब्रांड का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां नजर आई थीं. बता दें कि सोनम इन दिनों अक्षय कुमार के साथ डायरेक्टर आर. बाल्की की फिल्म 'पेडमैन' की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा वह जल्द ही डायरेक्टर शशांक घोष की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की भी शूटिंग शुरू करने वाली हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं