विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2016

सोनम कपूर को है अनिल कपूर की बेटी होने पर गर्व, कहा- मेरे पिता ने मुझे सबसे बड़ा तोहफा दिया

सोनम कपूर को है अनिल कपूर की बेटी होने पर गर्व, कहा- मेरे पिता ने मुझे सबसे बड़ा तोहफा दिया
अपनी बेटी सोनम कपूर के साथ अनिल कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता व निर्माता अनिल कपूर को उनके 60वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि उन्हें उनकी बेटी होने पर गर्व है. सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ की तस्वीर साझा की है.

उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, 'मेरे पिता ने मुझे सबसे बड़ा तोहफा दिया जो कोई शख्स किसी दूसरे शख्स को दे सकता है. उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया- जिम विलवानो (जिम की कही पंक्तियां) जन्मदिन बहुत-बुहत मुबारक डैडी. मुझे आपकी बेटी होने पर बहुत गर्व है. मैं आपको हर दिन गर्व महसूस कराने की उम्मीद करती हूं. आपको बहुत प्यार.'
अनिल के साथ 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अनुपम खेर ने भी अनिल को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. अनुपम ने ट्वीट किया, 'प्रिय अनिल कपूर, अगर कोई संपूर्ण शख्स है तो वह आप हैं. बेहतरीन अभिनेता, बेहतरीन पारिवारिक शख्स और बेहतरीन दोस्त. जन्मदिन मुबारक हो.'
दोनों अभिनेताओं ने 'ओम जय जगदीश', 'हम आपके दिल में रहते हैं', 'दीवाना मस्ताना', '1942 ए लव स्टोरी', 'बेटा', 'राम-लखन' और 'तेजाब' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनम कपूर, अनिल कपूर, अनिल कपूर का जन्मदिन, Sonam Kapoor, Anil Kapoor, Anil Kapoor's Birthday