विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2016

बहन रिया की फिल्म करेंगी सोनम कपूर

बहन रिया की फिल्म करेंगी सोनम कपूर
सोनम कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: फिल्म 'नीरजा' की अपार सफलता के बाद सोनम अपने कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहती हैं। वह अपनी फिल्मों को ध्यान से चुन रही हैं। मगर जब बहन रिया की फिल्म करने की बात आई तो सोनम से सबसे पहले रिया की फिल्म को हरी झंडी दी।

खबर है कि 'नीरजा' की सफलता के बाद सोनम की अगली फ़िल्म होगी उनकी फ़िल्म 'खूबसूरत' के निर्देशक शशांक घोष के साथ। फिल्म का निर्माण करेंगी सोनम की बहन रिया कपूर।

बताया जा रहा है कि सोनम इस फिल्म में मुख्य किरदार नहीं निभा रही हैं, लेकिन यह किरदार अहम होगा। सोनम ने अपनी बहन की फिल्म इसलिए करने का निर्णय लिया क्योंकि 'खूबसूरत' उनकी पसंदीदा फ़िल्म है और वह इस टीम से जुड़ना चाहती थीं।

साथ ही इस फिल्म की निर्माता उनकी बहन हैं इसलिए इस फिल्म का हिस्सा बनना सोनम के लिए लाजिमी भी है। सोनम ने इस खबर की पुष्टि भी की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीरजा, सोनम कपूर, रिया, खूबसूरत, Sonam Kapoor, Riya, Khoobsurat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com