विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2016

नीरजा के बाद अब सोनम कपूर भारी पड़ रही हैं कंगना पर...

नीरजा के बाद अब सोनम कपूर भारी पड़ रही हैं कंगना पर...
मुंबई: सोनम कपुर द्वारा निभाया गया नीरजा का किरदार अब कंगना की क्वीन के किरदार पर भारी पड़ता नज़र आ रहा है। दरअसल एक टिकट बुकिंग की मशहूर पोर्टल ने अपनी साईट पर वोटिंग करवाई और पूछा कि उन्हें फ़िल्म क्वीन में कंगना का किरदार ज़्यादा अच्छा लगा या फ़िल्म नीरजा में सोनम कपूर ? साईट का दावा है कि इस पोल में सोनम ने कंगना को हरा दिया जहां सोनम के पक्ष में 52% दर्शकों ने वोट किया वहीं 48% दर्शकों को कंगना का अभिनय ज़्यादा पसंद आया है।

क्वीन में कंगना के अभिनय को बहुत वाहवाही मिली थी और इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार तक मिल चुका है। लेकिन अब नीरजा के बाद सोनम के साथ भी ऐसा ही हो रहा है और इसे उनके जीवन का अबतक का सबसे बेहतरीन अभिनय कहा जा रहा है। साथ ही कमाई के मामले में भी नीरजा ने क्वीन को पछाड़ दिया है। यह भी मुमकिन है कि अगले अवॉर्ड सीज़न में नीरजा और सोनम का जादू चले क्योंकि फिल्म की सराहना और सफलता साथ साथ हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्वीन, कंगना रनौत, नीरजा, सोनम कपूर, Queen, Kangna Ranaut, Neerja, Sonam Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com