सोनाक्षी सिन्हा (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्म 'नूर' सात अप्रैल, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सोनाक्षी एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी. उन्होंने शुक्रवार रात ट्विटर पर फिल्म रिलीज के बारे में जानकारी साझा की.
7 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी फिल्म 'नूर'
सोनाक्षी ने ट्विटर पर लिखा, "फिल्म 'नूर' 7 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी." मॉडल-अभिनेत्री शिबानी डांडेकर 'नूर' में सोनाक्षी के साथ दिखाई देंगी. उन्होंने इस 'शानदार टीम' का हिस्सा बनने के लिए खुद को 'भाग्यशाली' बताया.
शिबानी ने लिखा, "फिल्म 'नूर' 7 अप्रैल, 2017 को सिनेमाघरों में होगी. भाग्यशाली हूं कि अद्भुत परियोजना और शानदार टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला." फिल्म सुनील सिप्पी द्वारा निर्देशित होगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
7 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी फिल्म 'नूर'
सोनाक्षी ने ट्विटर पर लिखा, "फिल्म 'नूर' 7 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी." मॉडल-अभिनेत्री शिबानी डांडेकर 'नूर' में सोनाक्षी के साथ दिखाई देंगी. उन्होंने इस 'शानदार टीम' का हिस्सा बनने के लिए खुद को 'भाग्यशाली' बताया.
फिल्म सुनील सिप्पी द्वारा निर्देशित होगीThe date is set! #Noor arrives 7th April, 2017 #LifeIsGood #GotMyGlowOn #Yay @NoorTheFilm @Abundantia_Ent @TSeries pic.twitter.com/F0M8n69awr
— AKIRA/Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) August 5, 2016
शिबानी ने लिखा, "फिल्म 'नूर' 7 अप्रैल, 2017 को सिनेमाघरों में होगी. भाग्यशाली हूं कि अद्भुत परियोजना और शानदार टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला." फिल्म सुनील सिप्पी द्वारा निर्देशित होगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनाक्षी सिन्हा, आगामी फिल्म, नूर, अगले साल, रिलीज, Sonakshi Sinha, Upcoming Movie, Noor, Next Year, Release