मुंबई:
अपनी आने वाली फिल्म 'राउडी राठौर' के प्रचार में व्यस्त अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि महिलाओं को रेलगाड़ी से यात्रा करते वक्त सतर्क और सावधान रहना चाहिए।
एक समय था जब अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के घर पैदा हुई सोनाक्षी मुम्बई में अपने कॉलेज के दिनों में यात्रा के लिए लोकल रेलगाड़ी का सहारा लेती थी। अभिनेत्री ने इस सम्बंध में युवा लड़कियों को भी एक सलाह दी।
सोनाक्षी ने 92.7 बिग एफएम के 'सेफ्टी मनाओ, लाइफ बनाओ' अभियान के समर्थन में लड़कियों को सलाह देते हुए कहा, "सावधान रहिए, समूहों में यात्रा करें, महिलाओं के डिब्बों में यात्रा करें और सुरक्षित रहें।"
इस अभियान का उद्देश्य लोगों को रेलपटरियां पार करने से रोकना और रेलगाड़ी की छत पर बैठकर यात्रा करने से रोकना है।
एक समय था जब अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के घर पैदा हुई सोनाक्षी मुम्बई में अपने कॉलेज के दिनों में यात्रा के लिए लोकल रेलगाड़ी का सहारा लेती थी। अभिनेत्री ने इस सम्बंध में युवा लड़कियों को भी एक सलाह दी।
सोनाक्षी ने 92.7 बिग एफएम के 'सेफ्टी मनाओ, लाइफ बनाओ' अभियान के समर्थन में लड़कियों को सलाह देते हुए कहा, "सावधान रहिए, समूहों में यात्रा करें, महिलाओं के डिब्बों में यात्रा करें और सुरक्षित रहें।"
इस अभियान का उद्देश्य लोगों को रेलपटरियां पार करने से रोकना और रेलगाड़ी की छत पर बैठकर यात्रा करने से रोकना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं