
सोनाक्षी सिन्हा और रैपर बादशाह.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनाक्षी ने बादशाह के साथ स्टूडियो का किया है एक फोटो पोस्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'इत्तेफाक' में नजर आएंगी सोनाक्षी
यह राजेश खन्ना की क्लासिक फिल्म 'इत्तेफाक' का रीमेक होगा
इस फोटो में इन दोनों ने ही ब्लैक कलर की टीशर्ट पहन रखी है और दोनों ही टोपी लगाए रैपर स्टाइल में नजर आ रहे हैं. सोनाक्षी ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा, 'इसका इंतजार करिए'. सिर्फ सोनाक्षी ही नहीं बल्कि बादशाह ने भी यह फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. बता दें कि 2014 में जब सोनाक्षी अपनी फिल्म 'अकीरा' का प्रमोशन कर रही थीं तब भी बादशाह उन्हें दिल्ली में मिले और इन दोनों ने अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. बता दें कि बादशाह ने हाल ही में फिल्म 'ओके जानू' का 'हम्मा' और फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया का 'तम्मा तम्मा' गाने में अपना रैप दिया है.
वहीं सोनाक्षी की बात करें तो जल्द ही फिल्म 'नूर' में नजर आएंगी इसके अलावा वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'इत्तेफाक' में भी नजर आएंगी. रविवार को शाहिद कपूर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सोनाक्षी और सिद्धाथ मल्होत्रा का एक साथ का फोटो करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस जोड़ी की साथ लाने की बात कही है.
This smashing pair to star in #Ittefaq ....directed by #BRCHOPRA's grandson #Abhaychopra....@DharmaMovies @RedChilliesEnt pic.twitter.com/60v2eBI90k
— Karan Johar (@karanjohar) February 20, 2017
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'इत्तेफाक' की शूटिंग शुरू कर दी गई है. फिल्म का मुहूर्त शॉट सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. रेड चिलिज इंटरटेनमेंट, बीआर फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन्स मिलकर राजेश खन्ना की क्लासिक फिल्म 'इत्तेफाक' का रीमेक बनाने जा रहा है. इस फिल्म में मॉडर्न जमाने की कहानी दिखाई जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sonakshi Sinha, सोनाक्षी सिन्हा, Badshah, Sonakshi Badshah Collaboration, बादशाह, Ittefaq, इत्तेफाक, सिद्धार्थ मल्होत्रा, Sidharth Mahotra