अभिनेत्री श्रुति हासन करीब दो वर्षों से तमिल फिल्मोद्योग से दूर हैं। उन्हें अब आगामी फिल्म 'पूजै' से एक बार फिर तमिल फिल्मों में काम करने का मौका मिला है।
श्रुति हासन वर्ष 2012 में तमिल फिल्म '3' और '7एएम अरिवू' में नजर आई थीं। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई थीं।
श्रुति ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, "मुझे 'पूजै' में काम करके मजा आया। इस बारे में खास बात यह है कि मैं तमिल फिल्मोद्योग में वापसी कर रही हूं। मुझे फिल्म जगत में दोबारा नायिका बनाने के लिए विशाल को धन्यवाद कहने की जरूरत है।"
तमिल स्टार कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की बेटी श्रुति कहती हैं कि उन्हें तमिल फिल्मोद्योग से दूर रहने का कोई मलाल नहीं है।
उन्होंने कहा, "मैं एक बहु-सांस्कृतिक परिवार से हूं और भारतीय सिनेमा से ताल्लुक रखती हूं। इसलिए, मुझे सभी भाषाओं में फिल्में करने से गुरेज नहीं है। मैं स्वयं को एक फिल्मोद्योग से बांधकर नहीं रखना चाहती।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं