Mumbai:
जानी-मानी पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल का मानना है कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली संगीत का चलता फिरता विश्वकोष हैं। सोनी पर शुरू हो रहे संगीत आधारित रियलिटी शो एक्स फैक्टर के भारतीय संस्करण में श्रेया, भंसाली और गायक सोनू निगम के साथ निर्णायक मंडल में हैं। श्रेया ने कहा, फिल्म गुजारिश का संगीत पूरी तरह उन्होंने रचा। में सोचती हूं कि संगीत उन्हें फिल्मों के लिए प्रेरित करती है। श्रेया ने कहा, मेरे लिए वह अच्छे संगीत का विश्वकोष हैं। उन्होंने इतना कुछ सुना है कि वह सर्वोत्तम हैं। श्रेया ने भंसाली की फिल्म देवदास से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका और नवोदित प्रतिभा का आरडी बर्मन फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रेया घोषाल, संजय लीला भंसाली, फिल्मी है, सिनेमा, बॉलीवुड