विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2015

म्यूज़िक अवार्ड्स में गायिका श्रद्धा कपूर का नामांकन

मुंबई:

इस साल अवार्ड नाइट्स में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को गायकी के लिए भी नामांकित किया गया है। जल्द ही होने वाले म्यूज़िक अवार्ड्स में श्रद्धा को उनके गाने 'गलियां' के लिए बेस्ट डेब्यू सिंगर का नामांकन मिला है। साल 2014 में फिल्म 'एक विलेन' में श्रद्धा की आवाज़ में यह गाना काफी हिट हुआ था। पर श्रद्धा नहीं जानती थी कि इस गाने के लिए उन्हें नामांकन मिलेगा।


गौरतलब है कि श्रद्धा का परिवार गायकी से जुड़ा है। गायकी की ट्रेनिंग श्रद्धा ने अपने नाना से ली थी। लेकिन एक्टर बनने के लिए उन्होंने गायकी पर ध्यान देना कम कर दिया। जब फिल्म 'एक विलेन' के निर्देशक मोहित सूरी ने श्रद्धा को 'गलियां' गाना गाने के लिए प्रोत्साहित किया तो श्रद्धा ने एक बार फिर से रियाज़ करना शुरू कर दिया। वैसे 'गलियां' गाने के बाद श्रद्धा ने फिल्म 'हैदर' में भी एक कश्मिरी गाना 'दो जहां' गाया था।

बेस्ट डेब्यू सिंगर का नामांकन मिलने के बाद से श्रद्धा बेहद उत्साहित है और उन्हें उम्मीद है कि वो ट्राफी घर लेकर जाएंगी।

फिल्म आशिकी से रातों रात फैन्स के दिलों पर छाने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपनी इस हिट फिल्म में भी गायिका का किरदार ही निभाया था। तभी उन्होंने मोहित सूरी के सामने गायिका बनने की इच्छा ज़ाहिर की थी और मोहित ने उनकी यह इच्छा पूरी भी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रद्धा कपूर, बेस्ट डेब्यू सिंगर, एक विलेन, म्यूज़िक अवार्ड्स, Shraddha Kapoor, Best Debu Singer, Ek Villian, Music Awards
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com