विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2014

'उंगली' के आइटम नंबर में श्रद्धा बनी नए जमाने की 'बसंती'

'उंगली' के आइटम नंबर में श्रद्धा बनी नए जमाने की 'बसंती'
मुंबई:

'आशिकी' और 'हैदर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्मकार करन जौहर की आने वाली फिल्म 'उंगली' में एक बिंदास आइटम गर्ल के रूप में नजर आएंगी।

रेनसिल डिसिल्वा के निर्देशन में बन रही फिल्म में इमरान हाशमी और कंगना रनौत नपे मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

श्रद्धा फिल्म के एक गाने में इमरान के साथ ठुमके लगाती नजर आएंगी। उन्होंने कहा, पता नहीं इसे आइटम गीत कहा जाए या प्रचार गीत, लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि यह एक अनोखी चीज है, जो मैं कर रही हूं।

उन्होंने आगे कहा, करन ने मुझे इस गाने का प्रस्ताव दिया और कहा कि तुम्हें इस तरह से पहले किसी ने नहीं देखा होगा। यह बेहद खूबसूरत गीत है। तो मुझे यह सब बहुत दिलचस्प लगा और मैंने 'हां' कर दी। जब मैंने गाना सुना तो और रोमांच से भर गई, यह जुबां पर चढ़ने वाला गाना है।

बोस्को-सीजर द्वारा कोरियोग्राफ किए गए गाने के बोल 'डांस बसंती' हैं। श्रद्धा से यह पूछे जाने पर कि क्या गाने के बोल फिल्म 'शोले' में हेमा मालिनी के किरदार बसंती से संबंधित है, उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि असली बसंती से निश्चित तौर पर जुड़ा है। इसमें आधुनिक जमाने का तड़का है। मैं खुद की तुलना हेमा जी वाली बसंती से नहीं कर सकती। वह तो असली बसंती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रद्धा कपूर, नई आइटम गर्ल श्रद्धा, उंगली, Shraddha Kapoor, Shraddha New Item Girl, Ungli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com