
श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का सपना था पर्दे पर जोरदार एक्शन करने का, जो फ़िल्म 'बागी' के ज़रिए अब पूरा होने जा रहा है। इस फिल्म में श्रद्धा ने अपने हीरो टाइगर श्रॉफ के साथ जमकर एक्शन किया है।
श्रद्धा ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर कहा, 'मैं एक्शन करना चाहती थी। जब मुझे 'बागी' ऑफर हुई थी, तब भी मैं प्रार्थना कर रही थी और मना रही थी कि काश मुझे भी एक्शन करने का मौका मिले और आख़िरकार मुझे एक्शन करने का मौका मिला। एक्शन दृश्यों को शूट करके खूब मज़ा किया।'
बता दें कि फिल्म 'बागी' एक एक्शन फ़िल्म है, जिसमें श्रद्धा और टाइगर दोनों ही प्यार के लिए 'बागी' हुए हैं। टाइगर ने जमकर एक्शन किया है और श्रद्धा ने भी जिसके लिए काफी कड़ी मेहनत की हैं। श्रद्धा ने बताया, 'हमने बहुत मेहनत की और हमारे फाइटर्स ने और एक्शन डायरेक्टर ने भी हमें सीखाने में खूब मेहनत की है। हम सबकी मेहनत को जब मैं पर्दे पर देख रही हूं, तो लग रहा है कि मेहनत सफ़ल हुई है'।
इससे पहले श्रद्धा ने फ़िल्म आशिकी-2 में रोमांस किया। फ़िल्म एबीसीडी-2 में डांस किया और एक्शन बाकी था जो 'बागी' में पूरा हो गया।
श्रद्धा ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर कहा, 'मैं एक्शन करना चाहती थी। जब मुझे 'बागी' ऑफर हुई थी, तब भी मैं प्रार्थना कर रही थी और मना रही थी कि काश मुझे भी एक्शन करने का मौका मिले और आख़िरकार मुझे एक्शन करने का मौका मिला। एक्शन दृश्यों को शूट करके खूब मज़ा किया।'
बता दें कि फिल्म 'बागी' एक एक्शन फ़िल्म है, जिसमें श्रद्धा और टाइगर दोनों ही प्यार के लिए 'बागी' हुए हैं। टाइगर ने जमकर एक्शन किया है और श्रद्धा ने भी जिसके लिए काफी कड़ी मेहनत की हैं। श्रद्धा ने बताया, 'हमने बहुत मेहनत की और हमारे फाइटर्स ने और एक्शन डायरेक्टर ने भी हमें सीखाने में खूब मेहनत की है। हम सबकी मेहनत को जब मैं पर्दे पर देख रही हूं, तो लग रहा है कि मेहनत सफ़ल हुई है'।
इससे पहले श्रद्धा ने फ़िल्म आशिकी-2 में रोमांस किया। फ़िल्म एबीसीडी-2 में डांस किया और एक्शन बाकी था जो 'बागी' में पूरा हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं