विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

भारत आने पर इस बॉलीवुड एक्टर के घर जरूर जाते हैं पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर

भारत आने पर इस बॉलीवुड एक्टर के घर जरूर जाते हैं पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (फाइल फोटो)
मुंबई: वर्तमान में कॉमेडी शो 'मजाक मजाक में' में निर्णायक की भूमिका निभा रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया कि वह जब भी भारत आते हैं, तो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के परिवार से मुलाकात करने के लिए उनके घर जरूर जाते हैं.

सलमान से ही नहीं, उनके माता-पिता से भी मिलने जाते हैं
शोएब कहते हैं कि जब भी वह भारत में होते हैं तो अक्सर सलमान के घर जाते हैं. वह सलमान से नहीं, बल्कि उनके माता-पिता से भी मिलने जाते हैं. वह कहते हैं कि सलमान के माता-पिता अद्भुत व्यक्ति हैं और वह हमेशा से सलमान और उनके भाई के प्रशंसक हैं कि वह अपने माता-पिता का कितना सम्मान करते हैं. शोएब के अनुसार, सलमान से या उनके  घरवालों से मिलने कोई भी जाता है, वे उनका खुशी से स्वागत करते हैं. वे काफी मददगार और महान लोग हैं.

हरभजन सिंह भी निभा रहे हैं कॉमेडी शो में निर्णायक की भूमिका
कॉमेडी शो 'मजाक मजाक में' का प्रसारण टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर होता है. इसमें शोएब के साथ-साथ भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह भी एक निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, सलमान खान, पाकिस्तान, पूर्व तेज गेंदबाज, शोएब अख्तर, बॉलीवुड, India, Salman Khan, Pakistan, Shoaib Akhtar, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com