विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2012

'बिग बॉस-6' में नजर आएंगे शिरीष, विजेंदर?

'बिग बॉस-6' में नजर आएंगे शिरीष, विजेंदर?
नई दिल्ली: विवादास्पद टेलीविजन रिएलिटी कार्यक्रम 'बिग बॉस' के छठे संस्करण में मुक्केबाज विजेंद्र सिंह, फिल्मकार शिरीष कुंदर और प्रसिद्ध अभिनेत्री अरुणा ईरानी के भाग लेने की संभावना है। इस कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को होगी।

इसकी मेजबानी अभिनेता सलमान खान कर रहे हैं और ऐसी उम्मीद है कि संस्करण में टेलीविजन, फिल्म, पेज-3 और खेल जैसे सभी क्षेत्र की हस्तियां भाग लेंगी।

इसमें शामिल होने वाले सम्भावितों में चरित्र अभिनेता आशुतोष राणा, हास्य अभिनेता सतीष शाह, निर्देशक महेश मांजरेकर, शत्रुघ्न सिंह के जुड़वां बेटे लव-कुश, 'एफआईआर' धारावाहिक से चर्चित हुई टेलीविजन अभिनेत्री कविता कौशिक हैं।

'बिग बॉस' के संभावित प्रतिभागियों की सूची में टेलीविजन अभिनेत्री रश्मि देसाई संधु, जेनिफर विंगेट, संगीत घोष, संगीतकार बप्पा लाहरी, गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारयण, गायिका अनुष्का मनचंदा और उद्योगपति अतुल्य मफतलाल की पत्नी शीतल मफतलाल का नाम भी शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bigg Boss 6, Shirish Kunder, Vijender Singh, बिग बॉस-6, शिरीष कुंदर, विजेन्दर सिंह, Bollywood, बॉलीवुड