New Delhi:
अपनी खूबसूरती और अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाली मशहूर पूर्व अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का मानना है कि स्टारडम ने उन पर कभी कोई असर नहीं किया। हाल ही में सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद का कार्यकाल पूरा करने वाली शर्मिला इन दिनों फिल्मों के अलावा कई और सार्थक कार्यों में व्यस्त हैं और इसीलिए वह ज्यादा फिल्में नहीं ले रहीं। उन्होंने बताया, मेरे पास इस समय कोई फिल्म नहीं है। मैं दूसरी चीजों में बहुत व्यस्त हूं। हाल ही में मैंने वाशिंगटन में कैनेडी सेंटर में मातृ सेहत और बच्चों के अधिकारों पर एक कार्यक्रम में भाग लिया। अब तक मैं बहुत व्यस्त रही हूं और आगे भी रहना चाहती हूं, लेकिन ऐसे कार्यों में जो सार्थक हों और मुझे खुशी दें। शर्मिला अपने बच्चों सैफ और सोहा के करियर चयन से भी खुश हैं। उन्होंने कहा, मैं उनके इस काम से बहुत खुश हूं। स्टारडम ने मुझ पर कोई असर नहीं किया। वे जो कुछ कर रहे हैं, उससे जब तक वे खुश हैं, मैं भी खुश हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शर्मिला टैगोर, स्टारडम, फिल्मी है, सिनेमा, बॉलीवुड