विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2015

'35 साल हो गए...' : शाहरुख़ ने अपने पिता की याद में ट्वीट किया

'35 साल हो गए...' : शाहरुख़ ने अपने पिता की याद में ट्वीट किया
शाहरुख़ ख़ान की अगली फिल्म 'दिलवाले' है (फाइल फोटो)
अपने माता-पिता का अक्सर ज़िक्र करने वाले 49 साल के अभिनेता शाहरुख़ ख़ान  ने अपने पिता के बारे में अपनी भावनाओं को ट्विटर पर जाहिर किया है।

शाहरुख़ ने अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी मीर ताज मोहम्मद खान की 35वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया।

उन्होंने ट्वीट किया है 'सालों बीत गये और हमारे घाव पानी बन गये। याद के क्षणों में खुशी की संभावनाओं की किरण कम ही दिखती हैं। 35 साल हो गए अपने पिता को देखे हुए।'
 
फिलहाल शाहरुख़ हैदराबाद में अपनी फिल्म ‘दिलवाले’की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें वह करीब पांच साल बाद अभिनेत्री काजोल के साथ नजर आएंगे। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 18 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज़ होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, ट्विटर, बॉलीवुड, Shahrukh Khan, Iamsrk, Twitter, Bollywood