ऐसा लगता है जैसे सलमान ख़ान भी अपनी फ़िल्म को प्रोमोट करने के लिए शाहरुख़ के रास्ते अपनाने लगे हैं। शाहरुख़ खान ने फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के समय एक नया ट्रेंड शुरू किया जिसपर सलमान ख़ान भी अपनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रचार में इस्तेमाल करते नज़र आ रहे हैं।
हुआ यूं था कि शाहरुख़ ख़ान ने फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के समय पंचगनी में कुछ पत्रकारों को बुलाया था और सिर्फ सलाम दुवा और मुलाकात की थी। मीडिया ने शाहरुख़ की इस दावत को स्वीकार किया और उनकी फ़िल्म के बारे में खूब लिखा। करीब 15 दिन पहले भी शाहरुख़ ने पत्रकारों को ऐसी ही दावत दी हैदराबाद में जहां उनकी फ़िल्म 'दिलवाले' की शूटिंग चल रही थी। वहां शाहरुख़ ने पत्रकारों से खूब गपशप किया।
अब ऐसा ही कुछ सलमान ख़ान करते नज़र आ रहे हैं। सलमान ख़ान ने मुम्बई की मीडिया से सिर्फ मुलाकात की, दावत दी और फ़िल्म की पूरी टीम को सबसे रूबरू करवाया। यहां मीडिया के साथ किसी तरह की मुलाकात नहीं हुई, सिर्फ बातचीत और सेल्फी का दौर चला। फ़िल्म प्रचार के लिए हर रोज़ रणनीतियां बनाई जाती हैं। नई नई खोज होती है ताकि अलग अलग तरीके से फ़िल्म का अच्छे से प्रचार हो सके। ज़ाहिर है ऐसी मुलाकातों में भी मीडिया को ढेर सारी तस्वीरें और कहानियां मिल जाती हैं और बिना कुछ कहे भी फिल्म का प्रमोशन भी अच्छा खासा हो जाता है।
हुआ यूं था कि शाहरुख़ ख़ान ने फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के समय पंचगनी में कुछ पत्रकारों को बुलाया था और सिर्फ सलाम दुवा और मुलाकात की थी। मीडिया ने शाहरुख़ की इस दावत को स्वीकार किया और उनकी फ़िल्म के बारे में खूब लिखा। करीब 15 दिन पहले भी शाहरुख़ ने पत्रकारों को ऐसी ही दावत दी हैदराबाद में जहां उनकी फ़िल्म 'दिलवाले' की शूटिंग चल रही थी। वहां शाहरुख़ ने पत्रकारों से खूब गपशप किया।
अब ऐसा ही कुछ सलमान ख़ान करते नज़र आ रहे हैं। सलमान ख़ान ने मुम्बई की मीडिया से सिर्फ मुलाकात की, दावत दी और फ़िल्म की पूरी टीम को सबसे रूबरू करवाया। यहां मीडिया के साथ किसी तरह की मुलाकात नहीं हुई, सिर्फ बातचीत और सेल्फी का दौर चला। फ़िल्म प्रचार के लिए हर रोज़ रणनीतियां बनाई जाती हैं। नई नई खोज होती है ताकि अलग अलग तरीके से फ़िल्म का अच्छे से प्रचार हो सके। ज़ाहिर है ऐसी मुलाकातों में भी मीडिया को ढेर सारी तस्वीरें और कहानियां मिल जाती हैं और बिना कुछ कहे भी फिल्म का प्रमोशन भी अच्छा खासा हो जाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रेम रतन धन पायो, दिलवाले, शाहरुख खान, सलमान खान, सोनम कपूर, फिल्म प्रमोशन, Prem Ratan Dhan Paayo, Dilwale, Shahrukh Khan, Salman Khan, Sonam Kapoor, Film Promotion