विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2015

शाहरुख और 'दिलवाले' की टीम चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देंगे एक करोड़ रुपये

शाहरुख और 'दिलवाले' की टीम चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देंगे एक करोड़ रुपये
शाहरुख खान की फाइल तस्वीर
मुंबई: शाहरुख खान और फिल्म 'दिलवाले' की टीम चेन्नई में बाढ़ पीड़ितों के लिए एक करोड़ रुपये देंगे। 'दिलवाले' की टीम ने कहा है कि वो अपनी फिल्म की कमाई से या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से एक करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे।

पिछले दिनों चेन्नई में हुई भारी बारिश की वजह से बड़ी तबाही हुई है। कई सितारों ने दुख की इस घड़ी में अपनी अपनी चिंता दिखाई। शाहरुख खान ने भी ट्वीट कर लिखा था, "चेन्नई में मेरे सभी भाई बहनों की हिफाज़त अल्लाह करे। अल्लाह हमें क़ुदरत के इस कहर से लड़ने की ताकत दे और मदद करे।"

शाहरुख, काजोल, वरुण धवन, कृति सानन के अभिनय से सजी रोहित शेट्टी निर्देशित फ़िल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इसी फिल्म की कमाई से प्रधानमंत्री राहत कोष में चेन्नई के लोगों की मदद के लिए एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, दिलवाले, चेन्नई बाढ़, रोहित शेट्टी, वरुण धवन, प्रधानमंत्री राहत कोष, Shahrukh Khan, Dilwale, Chennai Floods, Rohit Shetty, Varun Dhawan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com