विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2017

'ब्वॉयफ्रेंड' के साथ बिजी अनुष्का शर्मा के बगैर शाहरुख खान ने रिलीज किया 'बटरफ्लाई' सॉन्ग

शाहरुख खान ने आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का चौथा गाना 'बटरफ्लाई' लुधियाना में लॉन्च किया..

'ब्वॉयफ्रेंड' के साथ बिजी अनुष्का शर्मा के बगैर शाहरुख खान ने रिलीज किया 'बटरफ्लाई' सॉन्ग
'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी.
नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान ने आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का चौथा गाना बटरफ्लाई लुधियाना में गुरुवार को रिलीज किया. लुधियाना स्थित वेब मॉल में हजारों फैन्स के बीच शाहरुख ने इस गाने को लॉन्च किया. प्रीतम द्वारा कम्पोज किए गए इस गाने में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा पंजाबी आउटफिट में भंगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं. कथित ब्वॉयफ्रेंड विराट कोहली के साथ आईफा सेरेमनी अटेंड करने न्यूयॉर्क पहुंचीं अनुष्का शर्मा गाने को लॉन्च करने शाहरुख के साथ लुधियाना नहीं आ सकीं. ऐसे में शाहरुख ने अकेले ही इस गाने को रिलीज किया. इसे ट्विटर पर साझा करते हुए अनुष्का ने लिखा, "मैं जानती थी तुम पंजाब जा कर बदल जाओगे! पर ऐसे? बटरफ्लाई बनके.." 
 'जब हैरी मेट सेजल' के अब तक के गाने और मिनी ट्रेलर में हमने शाहरुख खान को 'इश्कबाज' टूर गाइड हैरी की इमेज में देखा है. लेकिन इस नए गाने में शाहरुख बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. यूरोप के टूर गाइड की इमेज छोड़ 'बटरफ्लाई' में वे पंजाबी मुंड़ा बन भंगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं. हैरी उर्फ हरिंदर सिंह नेहरा इस गाने में पगड़ी के साथ कुर्ता-पायजामा पहनकर जमकर थिरक रहे हैं.
 
jab harry met sejal
'बटरफ्लाई' गाने में पंजाबी लुक में दिखे शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा.

गाने के लिए अनुष्का शर्मा ने भी बिल्कुल देसी लुक आजमा लिया है. गुजराती छोरी सेजल का किरदार निभा रहीं अनुष्का शर्मा गाने में पंजाबी लुक में दिखाई दे रहे हैं. बड़े-बड़े झुमकों के साथ उन्होंने सलवार-कमीज पहन रखा है. गाने में वे हैरी के साथ फ्लर्ट करती और बटरफ्लाई की तरह नाचती दिख रही हैं.

अमन त्रिखा, नूरी सिस्टर्स, देव नेगी और सुनिधि चौहान द्वारा गाए गए इस गाने की लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखी है. 'राधा', 'बीच बीच में', 'सफर' के बाद 'बटरफ्लाई' फिल्म का चौथा गाना है.

देखें, 'बटरफ्लाई' गाने का वीडियो...


इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी.

अनुष्का शर्मा के साथ रैम्प पर उतरे शाहरुख खान, देखें वीडियो...

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: