
मुंबई:
"मेरे करण अर्जुन आएंगे" ये डायलॉग है मशहूर फ़िल्म करण अर्जुन का, जिसमें करण और अर्जुन का किरदार निभाया था सलमान और शाहरुख ने, पर उसके बाद इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई, पर पिछले कुछ वक्त से इन दोनों की दोस्ती वापस गहरा रही है।
कभी ईद मिलन, कभी सलमान की बहन अर्पिता की शादी तो कभी कोई उत्सव जैसे मौकों पर इन दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया, और अब शाहरुख ख़ान ने ट्वीट किया सलमान की आने वाली फ़िल्म बजरंगी भाईजान का पहला लुक, जहां शाहरुख़ ने एक तीर से दो निशाने लगाए हैं।
शाहरुख़ ने अपने ट्वीट में कहा, मैं समझता हूं कि हीरो होने से बड़ा भाई होना है। भाईजान इस ईद 2015। आपको ये पहला लुक कैसा लगा? ग़ौरतलब है कि बजरंगी भाईजान में अभिनय के अलावा सलमान 1980 में रिलाज़ हुई फ़िल्म 'हीरो' का रीमेक अपने होम प्रोडक्शन में बना रहे हैं, जिसमें आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं।
शाहरुख़ ने अपने ट्वीट में इस फ़िल्म का भी ज़िक्र कर एक तीर से दो निशाने मारे हैं। यह देखकर तो फिर से फ़िल्म 'शोले' का वही गाना याद आ जाता है, ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे।
कभी ईद मिलन, कभी सलमान की बहन अर्पिता की शादी तो कभी कोई उत्सव जैसे मौकों पर इन दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया, और अब शाहरुख ख़ान ने ट्वीट किया सलमान की आने वाली फ़िल्म बजरंगी भाईजान का पहला लुक, जहां शाहरुख़ ने एक तीर से दो निशाने लगाए हैं।
शाहरुख़ ने अपने ट्वीट में कहा, मैं समझता हूं कि हीरो होने से बड़ा भाई होना है। भाईजान इस ईद 2015। आपको ये पहला लुक कैसा लगा? ग़ौरतलब है कि बजरंगी भाईजान में अभिनय के अलावा सलमान 1980 में रिलाज़ हुई फ़िल्म 'हीरो' का रीमेक अपने होम प्रोडक्शन में बना रहे हैं, जिसमें आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं।
शाहरुख़ ने अपने ट्वीट में इस फ़िल्म का भी ज़िक्र कर एक तीर से दो निशाने मारे हैं। यह देखकर तो फिर से फ़िल्म 'शोले' का वही गाना याद आ जाता है, ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं