विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2017

दुबई में दिखाई सुशांत सिंह राजपूत ने शाहरुख खान के लिए अपनी दीवानगी, देखें फोटो

दुबई में दिखाई सुशांत सिंह राजपूत ने शाहरुख खान के लिए अपनी दीवानगी, देखें फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों दुबई में मना रहे हैं छुट्टियां
सुशांत ने किया शाहरुख का पोज तो शाहरुख ने भी की तारीफ
आज रिलीज होने वाला है शाहरुख की फिल्‍म 'रईस' का गाना
नई दिल्‍ली: सुशांत सिंह राजपूत, शाहरुख खान के काफी बड़े फैन हैं. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि यह कहना है खुद सुशांत सिंह राजपूत का जो सिर्फ इंडिया नहीं बल्कि दुबई में जाकर शाहरुख के प्रति अपनी दीवानगी दिखा रहे हैं. सुशांत सिंह इन दिनों दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं और इसी दौरान सुशांत ने ट्विटर पर शाहरुख के फेमस हाथ फैलाने वाले पोज में अपना एक फोटो एक वीडियों पोस्‍ट किया है. हालांकि सुशांत अपने इस पोज को शाहरुख खान जैसा अच्‍छा नहीं बता रहे हैं, लेकिन खुद शाहरुख खान ने सुशांत के इस पोज को 10 में से 10 नंबर दे दिए हैं.

यह पहली बार नहीं है जब सुशांत सिंह ने शाहरुख के इस पोज को करने की कोशिश की है और अपने 'फैन' मूमेंट को लोगों से सोशल मीडिया पर बांटा है. इससे पहले भी सुशांत ऐसा कर चुके हैं. दरअसल सुशांत सिंह इन दिनों दुबई में हैं.

सुशांत ने दुबई से अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है जिसमें वह शाहरुख खान का हाथ फैलाने वाला स्‍टाइल कॉपी करते हुए दिख रहे हैं. सुशांत ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ' 4 टेक्‍स के बाद मेरे अंदर का शाहरुख खान निकला और वह भी उतना सही नहीं है. लेकिन दुबई में तो ट्राई करना बनता है.'
  सुशांत के इस फैन मुमेंट पर शाहरुख भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं रहे. शाहरुख ने उनकी तारीफ करते हुए जवाब दिया, ' बाल, हाथ और पोज, सब परफेक्‍ट है. 10 में से 10 नंबर.'
  शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म 'रईस' के प्रमोशन में काफी व्‍यस्‍त हैं. शाहरुख की फिल्‍म का एक गाना 'लैला ओ लैला' रिलीज हो गया है और अब वह अपने फैन्‍स को नया गाना 'ओ जालिमा' आज ही रिलीज हो रहा है. शाहरुख इस गाने से जुड़े कुछ मोशन पोस्‍टर भी ट्विटर पर पोस्‍ट कर चुके हैं.
 
अभी तक सिर्फ सोशल मीडिया पर इस फिल्‍म के प्रमोशन में शाहरुख जल्‍द ही कई शहरों और टीवी पर भी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए उतरने वाले हैं. हालांकि उनकी फिल्‍म की लीड पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान इस प्रमोशन में हिस्‍सा नहीं लेंगी. शाहरुख जल्‍द ही सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में भी इस फिल्‍म का प्रमोशन करते हुए दिखाई देंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sushant Singh Rajpoot, Shahrukh Khan, Shah Rukh Khan, Dubai, Shahrukh Khan Style, Bollywood News In Hindi, सुशांत सिंह राजपूत, शाहरुख खान, दुबई, शाहरुख खान स्‍टाइल