विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ने बताई सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने की वजह

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ने बताई सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने की वजह
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि वह नकारात्मकता की वजह से सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर चर्चित एक लाइव वीडियो में प्रशंसकों से आग्रह किया कि वह सोशल मीडिया पर गाली-गलौच न करें।

यह पूछे जाने पर कि आप ट्विटर से दूरी क्यों बनाए हुए हैं? अभिनेता ने कहा कि वह ट्विटर से दूरी बनाए रखना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें मूर्खातापूर्ण बातें पढ़ना पसंद नहीं है।

अभिनेता ने कहा, "मैं ट्विटर पर आना पसंद नहीं करता, मुझे गाली-गलौच करने वाले लोग पसंद नहीं हैं। मुझे नहीं लगता है कि मुझे टेलीफोन खोलकर नकारात्मकता देखने की जरूरत है, इसलिए मुझे यह पसंद नहीं है। वहां कई मुर्खतापूर्ण और बेकार की बातें हैं, इसलिए मुझे इसे पढ़ने की जरूरत नहीं और मैं इसे पढ़ना पसंद नहीं करता।"

वहीं 'दिलवाले' के अभिनेता ने सभी से आग्रह किया कि वह सोशल मीडिया पर इस तरह की बातों से परहेज करें और तथ्य की ओर जाएं, क्योंकि इसमें कोई मजा नहीं है अगर आप किसी को बुरा कहना चाहते हैं तो वह आप उसके सामने कहें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, सोशल मीडिया, ट्विटर, फेसबुक, Shah Rukh Khan, Social Media, Twitter, Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com