
'जब हैरी मेट सेजल' को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दो दिनों में 'जब हैरी मेट सेजल' ने कमाए 28.25 करोड़ रु.
शुक्रवार को 15.25 जबकि शनिवार को फिल्म के खाते में आए 14 करोड़ रु.
रविवार और सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी की उम्मीद
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान बनारस गए और फ्री में पान खाकर लौट आए! ट्विटर पर हुए TROLL...
'रब ने बाना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' के बाद शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की एक साथ यह तीसरी फिल्म है और इसमें भी इनकी केमिस्ट्री को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में शाहरुख ने एक टूर गाइड हरिंदर सिंह नेहरा उर्फ हैरी और अनुष्का शर्मा ने गुजराती लड़की सेजल का किरदार निभाया है.
बताते चलें कि, इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. साथ ही अपनी इस रोमांटिक फिल्म के जरिए शाहरुख दर्शकों की उम्मीदों पर भी खरे नहीं उतर पाए हैं.
ये भी पढ़ें: इन 5 खामियों ने शाहरुख-अनुष्का की 'जब हैरी मेट सेजल' का मजा किया किरकिरा...
भले ही शुरुआती दो दिनों में शाहरुख की इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर बड़ा धमाका नहीं किया हो, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दो दिनों में फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिलेगी. रक्षाबंधन के त्यौहार का फायदा इस फिल्म को मिल सकता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं