विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

जब हैरी मेट सेजल: पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन गिरा कलेक्शन, जानें दो दिनों की कमाई

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' ने दूसरे दिन लगभग 14 करोड़ रुपये की कमाई की है.

जब हैरी मेट सेजल: पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन गिरा कलेक्शन, जानें दो दिनों की कमाई
'जब हैरी मेट सेजल' को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है.
मुंबई: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' ने रिलीज के दूसरे दिन तकरीबन 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बॉक्सऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में 28.25 करोड़ की कमाई कर ली है. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली. बता दें, फिल्म ने शुक्रवार को 15.25 करोड़ रुपये बटोरे थे. 

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान बनारस गए और फ्री में पान खाकर लौट आए! ट्विटर पर हुए TROLL...

'रब ने बाना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' के बाद शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की एक साथ यह तीसरी फिल्म है और इसमें भी इनकी केमिस्ट्री को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. फिल्‍म में शाहरुख ने एक टूर गाइड हरिंदर सिंह नेहरा उर्फ हैरी और अनुष्का शर्मा ने गुजराती लड़की सेजल का किरदार निभाया है.
 

बताते चलें कि, इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. साथ ही अपनी इस रोमांटिक फिल्म के जरिए शाहरुख दर्शकों की उम्मीदों पर भी खरे नहीं उतर पाए हैं. 

ये भी पढ़ें: इन 5 खामियों ने शाहरुख-अनुष्का की 'जब हैरी मेट सेजल' का मजा किया किरकिरा...



भले ही शुरुआती दो दिनों में शाहरुख की इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर बड़ा धमाका नहीं किया हो, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दो दिनों में फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिलेगी. रक्षाबंधन के त्यौहार का फायदा इस फिल्म को मिल सकता है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com