विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

महिलाओं की समस्या का समाधान 'सेल्फी अभियान' से नहीं हो सकता : रिचा चड्ढा

महिलाओं की समस्या का समाधान 'सेल्फी अभियान' से नहीं हो सकता : रिचा चड्ढा
रिचा चड्ढा की फाइल फोटो
बैंगलुरु: अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी के साथ सेल्फी’ अभियान को अच्छा बताया है, लेकिन उन्हें लगता है कि महिलाओं के सामने आने वाली समस्याएं सेल्फी या ऐसी किसी चीज से नहीं सुलझेंगी।

रिचा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'यह एक प्यारी पहल है, अच्छी पहल है। इसमें कोई नुकसान नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यह शहरी पहल है। स्मार्ट फोन रखने वालों के लिए यह पहल है।'

उन्होंने कहा, 'दहेज, यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ जैसी महिलाओं की समस्याओं का समाधान सेल्फी या ऐसी किसी चीज से नहीं निकाला जा सकता।' रिचा साथी कलाकार विक्की कौशल, श्वेता त्रिपाठी और निर्देशक नीरज घेवन के साथ ‘मसान’ फिल्म के प्रचार के सिलसिले में शहर में थीं। फिल्म 24 जुलाई को सिनेमाघरों में लगेगी।

यह फिल्म परेशानी वाले वक्त में पिता और पुत्री के रिश्ते को चित्रित करती है। जब रिचा से पूछा गया कि ‘मसान’ के अलावा उन्हें कौन सी फिल्में सबसे ज्यादा पसंद हैं, जिनमें पिता-पुत्री के रिश्तों को दर्शाया गया है तो उन्होंने ‘मिली’ और ‘डैडी’ का नाम लिया।

हालांकि उन्होंने कहा कि ये दोनों फिल्में ‘मसान’ से अलग हैं। इस फिल्म में पिता बेटी का समर्थन नहीं करता और देवी के किरदार के प्रति पिता का किरदार सख्त है। रिचा देवी का किरदार निभा रहीं हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
ना दिशा पटानी ना ही तृप्ति डिमरी, पुष्पा 2 का हिस्सा बनी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, पिछली फिल्म ने कमाए थे 600 करोड़
महिलाओं की समस्या का समाधान 'सेल्फी अभियान' से नहीं हो सकता : रिचा चड्ढा
मम्मी की रैम्प वॉक देखने के लिए फैशन शो में पहुंचे नन्हे बच्चे, एक बार नहीं बार-बार देखेंगे इस मशहूर एक्ट्रेस का वीडियो
Next Article
मम्मी की रैम्प वॉक देखने के लिए फैशन शो में पहुंचे नन्हे बच्चे, एक बार नहीं बार-बार देखेंगे इस मशहूर एक्ट्रेस का वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com