नई दिल्ली:
श्रेयस तलपड़े और मंजरी फडनिस की फिल्म ‘वाह ताज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. श्रेयस ने अपनी आगामी फिल्म 'वाह ताज' के ट्रेलर लॉन्च पर कहा, 'मैं निर्देशक या निर्माता के काम में हस्तक्षेप नहीं करता. जब मैं बतौर अभिनेता काम करता हूं तो खुद को अभिनय तक ही सीमित रखने की कोशिश करता हूं. मुझे लगता है कि यदि मैं यही काम ठीक से कर पाया तो यह मेरी उपलब्धि होगी.'
यह एक किसान की कहानी है...
'इकबाल' के अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म के बारे में कहा, 'फिल्म की विषय-वस्तु बिल्कुल अलग है. निर्देशक अजीत सिन्हा जब मुझसे मिलने आए तो मैंने उनसे एक वाक्य में फिल्म के बारे में बताने को कहा. उन्होंने मुझे बताया कि यह एक किसान की कहानी है, जो उस जगह को, जहां ताजमहल बना है, अपनी जमीन बताता है. इसके बाद मेरी रुचि इसमें जगी और यही फिल्म का मुख्य आकर्षण है. फिल्म की कहानी अपील करने वाली है.'
यह फिल्म भ्रष्ट व्यवस्था के बीच एक मराठी किसान के संघर्ष की कहानी है, जो 23 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसमें अभिनेत्री मंजरी फडनिस भी हैं. अब देखिए, फिल्म का ट्रेलर-
(इनपुट IANS से भी)
यह एक किसान की कहानी है...
'इकबाल' के अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म के बारे में कहा, 'फिल्म की विषय-वस्तु बिल्कुल अलग है. निर्देशक अजीत सिन्हा जब मुझसे मिलने आए तो मैंने उनसे एक वाक्य में फिल्म के बारे में बताने को कहा. उन्होंने मुझे बताया कि यह एक किसान की कहानी है, जो उस जगह को, जहां ताजमहल बना है, अपनी जमीन बताता है. इसके बाद मेरी रुचि इसमें जगी और यही फिल्म का मुख्य आकर्षण है. फिल्म की कहानी अपील करने वाली है.'
यह फिल्म भ्रष्ट व्यवस्था के बीच एक मराठी किसान के संघर्ष की कहानी है, जो 23 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसमें अभिनेत्री मंजरी फडनिस भी हैं. अब देखिए, फिल्म का ट्रेलर-
(इनपुट IANS से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रेयस तलपड़े, मंजरी फडनिस, फिल्म, वाह ताज, ट्रेलर, Shreyas Talpade, Manjari Phadnis, Film, Wah Taj, Trailer