अभिनेत्री से निर्देशक बनीं अनुष्का शर्मा की फ़िल्म 'एन एच10' को सेंसर बोर्ड की तरफ से 'ए' सर्टिफिकेट मिल गया है। मुम्बई में फ़िल्म प्रचार के दौरान अनुष्का ने कहा की 'मेरी फ़िल्म का एक सीन काटा गया और कई शब्दों को काटकर 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया। इससे मेरी फ़िल्म की कहानी पर असर नहीं पड़ा है और मुझे ज़्यादा नुक्सान नहीं हुआ है।'
फ़िल्म का सीन काटने के बाद भी 'एनएच10' को 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है। ऐसे में सेंसर के कड़े रुख से बॉलीवुड खफा है। निर्माता मुकेश भट् अदालत जाने की तैयारी में हैं। मुकेश भट्ट ने कहा की 'अचानक से नई सरकार या नया मैनेजमेंट आता और नए कानून बन जाते हैं और हम निर्माता बली का बकरा बनते हैं। इसलिए हम अदालत जायेंगे और पूछेंगे की हमें क्या करना है और क्या नहीं है। अब हम दुविधा में नहीं जी सकते।'
वहीँ अभिनेता और निर्माता आमिर खान ने कहा की 'मैं सेंसर के नहीं बल्कि रेटिंग के पक्ष में हूँ। सेंसर को हमारी फिल्में देखनी चाहिए और बतानी चाहिए की हमारी फ़िल्म 12 साल से कम, 14 साल से कम या 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ठीक नहीं है।'
इन सबके बीच अनुष्का की फ़िल्म 'एनएच10' की रिलीज़ एक हफ्ता आगे बढ़ानी पड़ी जो अब 13 मार्च को 'ए' सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं