नई दिल्ली:
संजय दत्त ने बुधवार को अपनी कमबैक फिल्म 'भूमि' की शूटिंग शुरू कर दी है. संजय दत्त इस समय आगरा में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और आज इस शूटिंग का पहला दिन था. यह फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द गिर्द घूमती है. इसमें अदिती राव हैदरी संजय की बेटी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. बुधवार को आगरा में उन्हें सेट पर देखा गया जहां कैमरा वाले उनकी फोटो खींच रहे थे और संजू बाबा भी पूरी स्टाइल में पोज देते रहे. आगरा में शूटिंग कर रहे संजय दत्त, डेनिम जींस और ग्रे वी नेक टी-शर्ट पहने हुए देखे गए.
इस फिल्म के लोकेशन के लिए 'मैरी कॉम' के डायरेक्टर रह चुके ओमंग ने शूटिंग से पहले आगरा के कई चक्कर लगाए ताकी वह शूटिंग के लिए सही लोकेशन ढूंढ सकें. ओमंग ने मुंबई मिरर को बताया, ' हमने अदिति को लिया क्योंकि हमें उसकी भवनाएं दर्शना काफी पसंद है. इस फिल्म में बाप बेटी के बीच का रिश्ता दर्शना काफी जरूरी है. अदिति के चेहरे में नाजुकता और शक्ति का गजब का संतुलन है.'
एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने एनडीटीवी को बताया, ' मैं उन स्क्रिप्ट की तलाश में हूं जो स्क्रीन पर मेरी छवि बदलें. मैं कुछ अलग लेकिन शक्तिशाली करना चाहता हूं. भूमि एक भावनात्मक और संवेदनशील ड्रामा फिल्म है जिसमें एक पिता और बेटी के रिश्ते को दिखाया गया है.'
लेकिन जहां संजय दत्त अपनी शूटिंग में बिजी थे तो वहीं उनकी पत्नी मान्यता अपने बच्चों के साथ इस खुशी को मनाती दिखीं. मान्यता दत्त ने अपने दोनों बच्चों के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, ' कितना सुखद दिन है. पति के लिए आज उनकी शूटिंग का पहला दिन है और मेरे बच्चों को स्कूल के स्पोर्ट्स में गोल्ड मेडल मिला है.'
फिल्म के बारे में बोलते हुए ओमंग कुमार ने कहा, 'यह फिल्म दर्शकों को सीट से आखिर तक चिपकाए रखेगी.' भूमि एक भावनात्मक, बदला लेने वाली ड्रामा फिल्म है जिसके बीच में एक बाप बेटी के रिश्ते को दिखाया गया है. यह फिल्म इस साल 4 अगस्त को रिलीज की जाएगी. ना केवल भूमि के लिए बल्कि अपनी बायोपिक के लिए भी संजय दत्त सुर्खियां बटोर रहे हैं. बायोपिक में संजय का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं. यह राजकुमार हिरानी की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म है.
इस फिल्म के लोकेशन के लिए 'मैरी कॉम' के डायरेक्टर रह चुके ओमंग ने शूटिंग से पहले आगरा के कई चक्कर लगाए ताकी वह शूटिंग के लिए सही लोकेशन ढूंढ सकें. ओमंग ने मुंबई मिरर को बताया, ' हमने अदिति को लिया क्योंकि हमें उसकी भवनाएं दर्शना काफी पसंद है. इस फिल्म में बाप बेटी के बीच का रिश्ता दर्शना काफी जरूरी है. अदिति के चेहरे में नाजुकता और शक्ति का गजब का संतुलन है.'
एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने एनडीटीवी को बताया, ' मैं उन स्क्रिप्ट की तलाश में हूं जो स्क्रीन पर मेरी छवि बदलें. मैं कुछ अलग लेकिन शक्तिशाली करना चाहता हूं. भूमि एक भावनात्मक और संवेदनशील ड्रामा फिल्म है जिसमें एक पिता और बेटी के रिश्ते को दिखाया गया है.'
#Bhoomi shooting commences in Agra... Check out Sanjay Dutt and Aditi Rao Hydari's look from the film... Omung Kumar directs. pic.twitter.com/k9yO4YsGnb
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2017
लेकिन जहां संजय दत्त अपनी शूटिंग में बिजी थे तो वहीं उनकी पत्नी मान्यता अपने बच्चों के साथ इस खुशी को मनाती दिखीं. मान्यता दत्त ने अपने दोनों बच्चों के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, ' कितना सुखद दिन है. पति के लिए आज उनकी शूटिंग का पहला दिन है और मेरे बच्चों को स्कूल के स्पोर्ट्स में गोल्ड मेडल मिला है.'
फिल्म के बारे में बोलते हुए ओमंग कुमार ने कहा, 'यह फिल्म दर्शकों को सीट से आखिर तक चिपकाए रखेगी.' भूमि एक भावनात्मक, बदला लेने वाली ड्रामा फिल्म है जिसके बीच में एक बाप बेटी के रिश्ते को दिखाया गया है. यह फिल्म इस साल 4 अगस्त को रिलीज की जाएगी. ना केवल भूमि के लिए बल्कि अपनी बायोपिक के लिए भी संजय दत्त सुर्खियां बटोर रहे हैं. बायोपिक में संजय का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं. यह राजकुमार हिरानी की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sanjay Dutt, Bhoomi Omumg Kumar, Aditi Rao Heydari, Agra, Sanjay Dutt Comeback Film, संजय दत्त, भूमि, ओमंग कुमार, अदिति राव हैदरी, आगरा