विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2013

अभिनेता संजय दत्त को महीनेभर का पैरोल मिला

अभिनेता संजय दत्त को महीनेभर का पैरोल मिला
पुणे:

साल 1993 के बंबई बम विस्फोटों के मामले में यरवदा जेल में कैद अभिनेता संजय दत्त का महीनेभर का पैरोल मंजूर कर लिया गया है। जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी।

वर्ष 1993 के विस्फोटों के सिलसिले में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी ठहराए जाने पर दत्त सजा काट रहे हैं। उन्होंने पुणे के डिवीजनल आयुक्त प्रभाकर देशमुख के पास पैरोल की अर्जी दी थी। उनके पास ही पैरोल देने का अधिकार है।

देशमुख ने बताया, ‘जेल अधिकारियों की सिफारिश पर उन्हें एक महीने का पैरोल दिया गया है। औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पैरोल पर उन्हें रिहा करने की तारीख पर फैसला किया जाएगा।’ जेल उप महानिरीक्षक आर धमने ने कहा कि जेल प्रशासन को डिवीजनल आयुक्त से अभी पैरोल मंजूरी का आदेश नहीं प्राप्त हुआ है।

जेल सूत्रों ने बताया कि यदि औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आदेश मिल जाता है तो दत्त को रिहा किया जा सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले दत्त ने 15 दिन का फरलो (छुट्टी) भी लिया था, जिसे मेडिकल आधार पर अक्टूबर में और 15 दिन के लिए बढ़वा लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय दत्त की सजा, संजय दत्त जेल में, संजय दत्त को माफी, संजय दत्त, Sanjay Dutt, Sunjay Dutt Jail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com