विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2014

सानिया अनावश्यक विवाद में घसीटी गईं : आशा भोसले

सानिया अनावश्यक विवाद में घसीटी गईं : आशा भोसले
मुंबई:

दिग्गज गायिका आशा भोसले ने शुक्रवार को टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को तेलंगाना राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने को लेकर हुए हंगामे पर अपनी जुबान खोली। उन्होंने इसे एक 'अनावश्यक विवाद' बताया।

आशा ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "सानिया मिर्जा को अनावश्यक विवाद में घसीटा जा रहा है। मुझे भी एक बार एक राजनेता ने राष्ट्र विरोधी बताया था। मुझे वह बहुत हास्यास्पद लगा था।"

उल्लेखनीय है कि बुधवार को तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता के. लक्ष्मण ने सानिया को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने पर यह कहते हुए आलोचना की कि वह एक 'गैर-स्थानीय' और 'पाकिस्तान की बहू' हैं।

दिग्गज अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने भी इस मामले को लेकर ट्विटर पर अपने विचार जाहिर किए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आशा भोशले, सानिया मिर्जा, पाकिस्तान की बहू, भाजपा नेता के लक्ष्मण, Asha Bhosle, Sania Mirza, Daughter In Law Of Pakistan, आशा भोसले
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com