विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2015

बिग बॉस-9 की मेज़बानी करेंगे सलमान खान, शो के प्रोमो की कर रहे हैं शूटिंग

बिग बॉस-9 की मेज़बानी करेंगे सलमान खान, शो के प्रोमो की कर रहे हैं शूटिंग
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर टेलीविजन रियेलिटी शो 'बिग बॉस' के मेज़बान के तौर पर वापसी करेंगे। सलमान को शो के नौवें संस्करण में मेज़बानी करते देखा जाएगा।

टेलीविज़न चैनल 'कलर्स' के एक शीर्ष अधिकारी ने इस ख़बर की पुष्टि की। 'कलर्स' के मुख्य कार्यकारी निदेशक राज नाइक ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "कलर्स एक बार फिर बिग बॉस में बजरंगी भाईजान का स्वागत करता है।"

शो का प्रोमो शूट
वहीं, सूत्रों का कहना है कि सलमान ने इस शो के लिए काम करना शुरू कर दिया है। सूत्र ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि वह नए सत्र के लिए शुक्रवार को यहां एक प्रोमो की शूटिंग कर रहे हैं।

सलमान ने शो के पिछले सत्र की मेजबानी की थी, लेकिन वह कुछ प्रतिबद्धिताओं के चलते शो के विस्तारित संस्करण 'बिग बॉस हल्ला बोल' की मेजबानी नहीं कर पाए और उनकी जगह फराह खान को मेज़बान के तौर पर नियुक्त किया गया।

'दबंग' के स्टार ने अब तक शो के चार सत्रों की मेजबानी की है। यह शो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहे गए रियेलिटी शो 'सेलेब्रिटी बिग ब्रदर' का भारतीय संस्करण है।

सलमान की आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, रियेलिटी शो 'बिग बॉस, बॉलीवुड, 'कलर्स', Salman Khan, Big Boss, Bollywood, Colors Channel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com